ब्रेकिंग न्यूज़

 भाजपा ने अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

- काव्यांजलि के माध्यम से अटल को दी श्रद्धांजलि मुख्यमंत्री रहे उपस्थित
-भाजपा ने किया स्व.अटल जयंती सुशासन दिवस पर काव्यांजलि का आयोजन
 
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख संस्थापक सदस्य भाजपा के पितृ पुरुष भारत के पूर्व प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ निर्माता स्व. अटल बिहारी वाजपेई की 99वीं जन्म जयंती को भारतीय जनता पार्टी विशेष रूप मनाया । 25 दिसंबर 1924 को अटल बिहारी वाजपेई का जन्म ग्वालियर में हुआ वे 3 बार भारत के प्रधानमंत्री रहे और 9 बार सांसद भी रहे वे भाजपा मुख्य संस्थापक सदस्य थे जो आज विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है ।
सोमवार 25 दिसंबर को अटल जी के जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा पूरे देश में विभिन्न आयोजन किए गए । सभी कार्यक्रमों का आयोजन अलग अलग स्तर पर आयोजित किया गया  ।राज्य स्तरीय , जिला स्तरीय सहित संगठन की सूक्ष्म इकाई बूथों तक अटल जी की जन्मजयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
रायपुर शहर जिला द्वारा भी अटल जी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में शहर जिला भाजपा एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । सुबह से ही विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया  ।जिसमे प्रमुख रूप से सुबह 8 बजे अन्य पिछड़ावर्ग मोर्चा द्वारा सुनील चौधरी के नेतृत्व में  छत्तीसगढ़ महतराई चौक  कलेक्ट्रेट में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उसके पश्चात सुबह 10 बजे ए.टी.एम. चौक अवंती विहार में अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया 11 बजे से  बूथों में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण और व्यक्तित्व स्मरण का आयोजन किया गया , दोपहर 12 बजे से युवामोर्चा के तत्वाधान में रकदान शिविर का आयोजन किया गया जहां पश्चिम विधायक राजेश मूणत , प्रदेश मंत्री किशोर महानंद , प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव , सच्चिदानंद उपासने , नलिनेश ठोकने , जिला अध्यक्ष जयंती पटेल , प्रफुल्ल विश्वकर्मा , डॉ. सलीम राज , ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।
महिला मोर्चा द्वारा अध्यक्ष सीमा संतोष साहू के नेतृत्व में सुंदर नगर स्थित वृद्धाश्राम में फल एवं कंबल वितरण का आयोजन किया गया । किसान मोर्चा द्वारा किसानों के हित में केंद्र शासन और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लिए गए सकारात्मक निर्णयों के प्रति आभार का कार्यक्रम रखा गया । साथ ही उनकी जयंती पर एक विशिष्ठ काव्यांजलि कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम दिनाँक 25 दिसंबर समय शाम 7 बजे से प्रारंभ हुआ काव्यांजलि कवि सम्मेलन में कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के प्रख्यात कवि डॉ.सुरेंद्र दुबे , रामानंद त्रिपाठी , किशोर तिवारी और अन्नपूर्णा पवार आहुति द्वारा कविता प्रस्तुति दी गई स्व.अटल जी दमदार राजनीतिज्ञ होने के साथ ही साथ स्थापित कवि भी थे हिंदी साहित्य और कविता के क्षेत्र में उनकी गहरी पकड़ रही और कवि कुल भी उन्हें अपने पुरुधा के रूप में ही मानता है ।
पं.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित काव्यांजलि कवि सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपस्थित रहे , कार्यक्रम का विशिष्ठ आतिथ्य लोकसभा सांसद सुनील सोनी , ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू , धरसीवां विधायक अनुज शर्मा , अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब का रहा कुशाभाऊ पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति बलदेव शर्मा जी ने सुशासन दिवस पर अटल जी से संबंधित अपना विशिष्ठ संबोधन उपस्थित जनमानस के सामने रखा ।

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english