रोज नए पड़ाव पर पहुँच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा
शौचालय मुक्त गाँव से बदल रही है जिले की तस्वीर
रायपुर / जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के माध्यम से केन्द्रीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार जोर-शोर से जारी है। अभियान के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत रानीसागर में आयोजित शिविर में स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं स्कूल की बालिकाओं द्वारा ’’धरती कहे पुकार के’’ का नाट्य मंचन शिविर में उपस्थित लगभग 600 ग्रामीणों के आकर्षण का केंद्र रहा। नाटक के माध्यम से समूह की महिलाओं ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं शासन की अन्य योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। अभनपुर के ग्राम भेलवाडीह में शासकीय पशु चिकित्सालय उपरवारा के स्टाफ द्वारा पशुधन विकास हेतु 15 पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड प्रकरण त्वरित रूप से शिविर में ही बनाए गए।
आरंग विकासखंड ग्राम पंचायत रानी सागर की सोनम साहू ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत बताया कि पहले उनके गांव में शौचालय नही था। गांव की सड़कें, नहर, तालाब सब प्रदूषित और दूर्गंधयुक्त हुआ करती थी। गांव में जब से शौचालय बन गया है, गांव बहुत साफ और सुंदर हो गया है। श्रीमती साहू ने यह भी कहा कि शौचालय बनने के बाद महिलाओं को शौच करने खुले में नहीं जाना पड़ता जिससे अब महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज बुधवार को जिले में 16 स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया। आज अभनपुर विकासखण्ड के ग्राम झांकी, भेलवाडीह, बकतारा और पचेड़ा में, आरंग विकासखण्ड के ग्राम रानीसागर, देवरी, बाना और बनारसी, धरसींवा विकासखण्ड के ग्राम धरमपुरा, नकटी, टेमरी, और बोरियाकला एवं तिल्दा विकासखण्ड के गांव देवरी, चाम्पा, बीथिया और तिल्दाडीह में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शासन के अधिकतर विभाग जैसे की महिला एवं बाल विकास, कृषि एवं पशुपालन, खाद्य, श्रम, जल संसाधन, समाज कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास इत्यादि ने अपने स्टाल्स लगाये थे, जिससे की ग्रामीणों को उक्त विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में न सिर्फ पूर्ण जानकारी प्राप्त हो वरन पात्र हितग्राही शिविर स्थल में ही संदर्भित विभाग में योजना से लाभान्वित होने हेतु आवेदन भी दे सकें।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शिविरों में सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आधार लिंक एवं अपग्रेडेशन इत्यादि के लिए हर रोज असंख्य आवेदन प्राप्त हो रहे हैं और आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है. शिविर में आकर्षक वीडियो के माध्यम से भी लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. आज आयोजित शिविरों में लगभग 13 हजार लोगों ने भाग लिया। शिविर में लगे निःशुल्क स्वास्थ्य केंद्र में लोगों ने स्वास्थ्य जांच भी करवाई और निशुल्क दवाएं प्राप्त की।






.jpg)



.jpg)

Leave A Comment