520 ब्राउन शुगर पुडिया के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
- 5 लाख कीमती 380 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त, नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही
दुर्ग । जिओ खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने कल कार्यवाही करते हुए ब्राउन शुगर 520 पुडिया वजन लगभग 380 ग्राम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। लगभग 5 लाख / रू. मूल्य की ब्राउन शुगर जप्त की गई है। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा ने बताया कि जिओ खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत नशीले पदार्थों, गांजा, अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि रेल्वे कालोनी, आरपीएफ पोस्ट नी, गार्डन के पास, मोहन नगर क्षेत्र में नागपुर निवासी व्यक्ति व्दारा ब्राउन शुगर बेचने के उद्देश्य से घूम रहा है। सूचना पर सदिग्ध अजय सोनानी को पकड़ा कर इसकी तलाशी लिये जाने पर इसके कब्जे से ब्राउन शुगर 520 पुढ़िया वजना 380 ग्राम कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये को जप्त किया गया है । आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर से नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही की जा रही । दुर्ग पुलिस का नशे के अवैध कारोबार के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
गिरफ्तार आरोपी अजय सोनानी पिता राधेलाल उम्र 25 वर्ष, कामठी रनराणा, थाना कामठी, नागपुर (महाराष्ट्र) का रहने वाला है।










.jpg)

Leave A Comment