एनआईटी में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
रायपुर | राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर की टीम राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ने विकसित भारत@2047 योजना के तहत राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर एक मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम 12 जनवरी, 2024 को संस्थान के ए पी जे अब्दुल कलाम हॉल में डॉ. गोवर्धन भट्ट, संकाय प्रभारी, टीम एनएसएस के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में विवेक पत्रिका के ऑडिटर स्वामी प्रपत्यानंद अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में एनआईटी रायपुर के निदेशक, डॉ. एन. वी रमना राव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे| समारोह की शुरुआत डॉ. गोवर्धन भट्ट द्वारा सम्मानिय अतिथियों को शॉल और पौधे भेंट कर की गई। इसके बाद स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर प्रतीकात्मक रूप से पुष्प अर्पित किये गए |
इसके बाद एक आकर्षक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने युवाओं और आने वाली पीढ़ियों के वर्तमान और भविष्य पर अपने दृष्टिकोण व्यक्त किए। डॉ. गोवर्धन भट्ट ने युवाओं में निहित असीम साहस, इच्छाशक्ति और शक्ति पर जोर देते हुए एक स्वागत दिया । इसके बाद टीम एन एस एस द्वारा आकर्षक गीत का प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद अभिनय- द ड्रामेटिक्स क्लब द्वारा एक विचारोत्तेजक नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नाटकीय चित्रण में जुए के हानिकारक प्रभावों को उजागर करते हुए आज के युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का वर्णन किया गया । डॉ. एन.वी. रमना राव ने अपने ज्ञानवर्धक संबोधन में स्वामी विवेकानन्द के गहन विचारों पर प्रकाश डाला। निदेशक महोदय ने चरित्र निर्माण के महत्व पर जोर दिया | उन्होंने स्वामीजी की विचारधारा पर अंतर्दृष्टि साझा की और सामाजिक योगदान के साथ सफलता के मार्ग की वकालत की। धार्मिक सद्भाव, आत्म-विश्वास और सत्य को कायम रखने में निडरता पर विवेकानन्द की शिक्षाओं का सार उनके भाषण में प्रमुख रूप से शामिल रहे।
स्वामी प्रपत्यानंद ने उपस्थित सभी सदस्यों से स्वामी जी के विचारों पर चलकर अपना जीवन उत्तम बनाने बनाने की अपील की | उन्होंने सभी सदस्यों को स्वामी जी के विचारों को साथ में दोहराने के लिए कहा और उनसे निरंतर सीखते रहने की बात कही |
इसके बाद डॉ. गोवर्धन भट्ट ने स्वामी प्रपत्यानंद को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। टीम एनएसएस के प्रमुख (प्रबंधन) श्री वैभव सावंत ने संस्थान में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह की सफलता में योगदान देने के लिए सभी प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन किया।








.jpg)



.jpg)

Leave A Comment