छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज द्वारा 27 व 28 जनवरी को विप्र वार्षिक उत्सव सम्मेलन आयोजित
-छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान बच्चो के अंदर छिपे हुनर को मंच देने के लिए निःशुल्क प्रतियोगिता का आयोजन
-प्रतियोगिता में भाग लेने समाज के इच्छुक प्रतिभागियों के लिए आमंत्रण
-विजयी प्रतिभागियों के लिए आकर्षक पारितोषिक
रायपुर।. छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति द्वारा रायपुर में विप्र वार्षिक उत्सव सम्मेलन 27 व 28 जनवरी को आयोजित किया गया है। विप्र कला, वाणिज्य और शारीरिक शिक्षा कॉलेज सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि वार्षिक सम्मेलन में सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेल उत्सव का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत एकल नृत्य प्रतियोगिता ,युगल नृत्य प्रतियोगिता, समूह नृत्य प्रतियोगिता, एकल गायन प्रतियोगिता ,समूह गायन प्रतियोगिता ,अंताक्षरी प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साहित्यिक प्रतियोगिता के अंतर्गत तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता ,निबंध प्रतियोगिता ,लघु कथा लेखन ,काव्य लेखन प्रतियोगिता एवं प्रश्न मंच का आयोजन किया जाएगा ।खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत शतरंज ,तिरी- पांसा ,लूडो ,टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अन्य प्रतियोगिता के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, व्यंजन प्रतियोगिता एवं पूजन थाल सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
प्रतिभागियों के लिए निर्देश-
1-प्रतियोगिताओं की प्रविष्टि 20 जनवरी तक अनिवार्य रूप से देना है। 22 जनवरी को कार्यक्रम की क्रम सूची प्रसारित की जाएगी ।
2-नृत्य प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग हेतु अलग-अलग होगा। एवं तीन आयु वर्ग 5 से 10 वर्ष, 10 से 15 वर्ष एवं 15 से 25 वर्ष का होगा।
3- एकल गायन प्रतियोगिता भी बालक और बालिका वर्ग में विभाजित होगा एवं तीन आयु वर्ग में होगा।
4- अंताक्षरी प्रतियोगिता में चार विप्रजनों की एक टीम होगी।
5- फैंसी ड्रेस के लिए 30 सेकंड का समय दिया जाएगा ।
6-नृत्य एवं गायन हेतु समय सीमा 3 मिनट की होगी।
7- मेहंदी, रंगोली एवं ड्राइंग प्रतियोगिता हेतु समय सीमा एक घंटा 30 मिनट होगा ।
8-व्यंजन प्रतियोगिता में घर से मटर से बना व्यंजन बनाकर लाना है।
9- पूजन थाल में पूर्ण पूजन सामग्री के साथ घर से तैयारी करके लाना है।
10- गायन एवं नृत्य के गीत के बोल पंजीयन के साथ देना अनिवार्य है।
11- तात्कालिक भाषण हेतु समय सीमा 3 मिनट की होगी ।
12-निबंध प्रतियोगिता हेतु अधिकतम शब्द सीमा 500 एवं समय 40 मिनट का होगा।
13- लघु कथा लेखन एवं काव्य लेखन के लिए अधिकतम समय 20 मिनट का दिया जाएगा । लघु कथा व काव्य रचना मौलिक एवं अप्रकाशित प्रकाशित होना चाहिए। सोशल मीडिया में भी जिसका प्रसारण ना हो।
14-ड्राइंग प्रतियोगिता के लिए 10 से 15 वर्ष आयु वर्ग के लिए ड्राइंग शीट एवं कलर की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी। 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को पेंसिल द्वारा स्केचिंग करना होगा।
15-छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों या बाहर से आए प्रतिभागियों के लिए आवास एवं भोजन व्यवस्था आयोजक मंडल द्वारा किया जाएगा।
16- समस्त प्रतियोगिताओं के लिए पंजीयन निशुल्क है ।
पंजीयन हेतु संपर्क सूत्र निम्नानुसार है-
सांस्कृतिक प्रतियोगिता हेतु
शजिता शुक्ला 9827 1 58253
मीनू शर्मा 989 3 4 77 679
खेल प्रतियोगिता हेतु
नवीन शुक्ला 9425 293603
सुयश शर्मा 958 771 5588
सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु
विवेक शर्मा 9131 44 2491
अन्य गतिविधियां हेतु
प्रीति शुक्ला 96000 464744
सुषमा तिवारी 930 268 3204

.jpg)






.jpg)



.jpg)

Leave A Comment