नगर पालिका परिषद बालोद द्वारा राजस्व कर की वसूली हेतु 17 से शिविर
बालोद। नगर पालिका परिषद बालोद द्वारा बकाया एवं वर्तमान राजस्व वसूली के लिए सुनियोजित अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद बालोद द्वारा वार्ड वार राजस्व शिविर का आयोजन 17 जनवरी से 04 मार्च तक के लिए किया गया है। मुख्य नगर पालिका परिषद बालोद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुनील अग्रहरि ने बताया कि शिविर में संपत्तिकर, समेकितकर, जलकर, यूजर चार्ज, दुकान किराया, गुमटी किराया आदि की वसूली की जाएगी। उन्होंने बताया कि निकाय के समस्त करों की वसूली किये जाने हेतु वार्डो में वसूली शिविर 17 एवं 18 जनवरी को वार्ड क्रमांक 01 कलामंच पाररास में आयोजित किया गया है । इसी प्रकार 19 एवं 20 जनवरी को वार्ड क्र. 19 आंगनबाड़ी भवन बुढ़ापारा में, 22 एवं 23 जनवरी को वार्ड नंबर 20 कलामंच गौठान के पास पाररास में, 24 एवं 25 जनवरी को वार्ड नंबर 02 दुर्गा मंदिर रंगमंच में, 27 एवं 29 जनवरी को वार्ड नंबर 03 महामाया रंगमंच नयापारा में, 30 एवं 31 जनवरी को वार्ड नंबर 04 गांधी भवन बुधवारी बाजार में शिविर का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार फरवरी 01 एवं 2 फरवरी को वार्ड नंबर 5 दंतेश्वरी रंगमंच पाण्डेपारा में आयोजित किया गया है । इसी प्रकार 3 एवं 5 फरवरी को वार्ड नंबर 06 दंतेश्वरी रंगमंच पाण्डेपार में, 6 एवं 7 फरवरी को वार्ड क्रमांक 7 सतनाम भवन जवाहरपारा में, 8 एवं 9 फरवरी को वार्ड क्रमांक 8 मोखलामांझी मंदिर मरारपारा में, 10 एवं 12 फरवरी को वार्ड क्रमांक 9 मोखलामांझी मंदिर मरारपारा में, 13 एवं 14 फरवरी को वार्ड क्रमांक 10 सरदार पटेल मैदान मंच में, 15 एवं 16 फरवरी को वार्ड नंबर 11 आंगनबाड़ी भवन आमातालाब में, 17 एवं 19 फरवरी को वार्ड नंबर 12 दशौदी तालाब रंगमंच में , 20 एवं 21 फरवरी को वार्ड नंबर 13 रंगमंच आमापारा में, 22 एवं 23 फरवरी को वार्ड क्र.14 शिवमंदिर आमापारा में, 24 व 26 फरवरी को वार्ड नंबर 15 रंगमंच कुंदरूपारा स्कुल के पास, 27 एवं 28 फरवरी को वार्ड नंबर 16 रंगमंच कबीर मंदिर के पास, 29 फरवरी एवं 1 मार्च को वार्ड नंबर 17 रंगमंच कुंदरूपारा में तथा 2 एवं 3 मार्च को वार्ड नंबर 18 आंगनबाड़ी भवन बुढ़ापारा में आयोजित है। श्री अग्रहरि ने बताया कि उक्त शिविर के प्रभारी राजस्व निरीक्षक एवं नियंत्रण प्रभारी श्री प्रमोद कुमार शर्मा तथा सहायक राजस्व निरीक्षक श्री अब्दुल लतीफ रहेंगे। उन्हांेने सभी करदाताओं से अपने बकाया कर का भुगतान करने की अपील की है।


.jpg)







.jpg)

Leave A Comment