ब्रेकिंग न्यूज़

 3 दिन में 4 आरोपी शराब कोचिये थाना अमला के हत्थे चढ़े , गैर जमानतीय अपराध में जेल भेजे गए

रायपुर । बीते शुक्रवार से लेकर शनिवार के दरम्यान मंदिर हसौद थाना अमला ने मुखबिर की सूचना पर 4  आरोपी शराब कोचियों को शराब सहित रंगे हाथ धर दबोचने में सफलता हासिल की है । इन सभी आरोपियों के पास से 5 लीटर से अधिक शराब जप्त होने के कारण इन्हें आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) के गैरजमानतीय अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।
 पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा द्वारा आहूत बैठक में नशा के खिलाफ अभियान के आदेश व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर  मंदिरहसौद थाना प्रभारी रोहित मालेकर के अगुवाई में सक्रिय थाना अमला ने सक्रिय मुखबिरों की सूचना पर इन्हें धर दबोचने में सफलता हासिल की है । अवैध शराब बिक्री के खिलाफ एकजुट संडी के ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर ए. एस. आई. चंद्रहास वर्मा ने आरक्षकद्वय दिनेश झा व निहाली साहू के साथ जा अपने घर के सामने बोरी में शराब रख बिक्री करते आरोपी 40 वर्षीय सीताराम सारंग को 33 पौव्वा शराब के साथ धर दबोचा । साथ ही इससे शराब बिक्री की रकम भी जप्त की ।
 दूसरे मामले में मंदिर हसौद देशी शराब भट्ठी के आगे निषाद किराना दूकान के सामने एक्टिवा में शराब रख एक युवा के खड़े होने की सूचना पर उपनिरीक्षक गोकुल साहू के साथ पहुंचे आरक्षक दिनेश झा व मोहित रावते की टीम ने एक्टिवा  में 60 पौव्वा शराब रखे 22 वर्षीय आरोपी रायपुर टिकरापारा निवासी दीपक कुमार चौहान को पकड़ा । ग्राम पलौद में पानी टंकी के पास अवैध शराब बिक्री की सूचना पर ए एस आई शंकर वर्मा के साथ गये प्रधान आरक्षक अशोक वर्मा व आरक्षक तुलसी नेताम की टीम ने आरोपी बबलू उर्फ प्रेमनारायण भारती को 32 पौव्वा शराब के साथ धर दबोचने में सफलता हासिल की । चौथे मामले में एक एस आई छक्कन लाल साहू के साथ गये आरक्षक दिनेश झा , राकेश साहू व राकेश हिरवानी की टीम ने सी आर पी एफ कैंप के आगे तुलसी - बाराडेरा मोड़ पर सेरीखेडी निवासी आरोपी 20 वर्षीय रूपेश गायकवाड़ को एक्टिवा सी जी 04 - एन सी 2214 में प्लास्टिक बोरी में 45 पौव्वा शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों एक्टिवा को भी जप्त कर लिया है ।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english