कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने जताया शोक
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता के निधन पर गहरा शोक जताया उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता पिस्तादेवी अग्रवाल के साथ की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि प्रदेश शासन के वरिष्ठ मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी की पूज्यनीय माता श्रीमती पिस्तादेवी अग्रवाल जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य व संबल प्रदान करें।
साथ ही उन्होंने एक और पोस्ट में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निवास स्थान पर श्रद्धांजलि की तस्वीर के साथ लिखा कि निशब्द हूँ, व्यथित हूँ।
हमारे साथी और छःग शासन के कैबिनेट मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी के निवास स्थान पहुँचकर उनकी पूज्यनीय माता श्रीमती पिस्तादेवी अग्रवाल जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
ईश्वर से प्रार्थना है कि मातृशोक जैसे विशाल संकट के समय शोक-संतप्त परिजनों को धैर्य और संबल प्रदान करें।
Leave A Comment