ब्रेकिंग न्यूज़

 होली, रमजान एवं गुड फ्राइडे पर्व को लेकर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने निकाला फ्लैग मार्च
-कोरिया पुलिस की अपील : आपसी भाईचारा एवं शान्तिपूर्वक ढंग से मनाये त्यौहारों को
बैकुंठपुर ।कलेक्टर कोरिया श्री विनय कुमार लंगेह एवं पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज   जिला अंतर्गत कोरिया पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। होली, रमजान एवं गुड फ्राइडे पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर कोरिया पुलिस दिन-रात मेहनत कर अवैध कार्य में लिप्त लोगों की धरपकड़ करने के साथ ही शहर की शांति व्यवस्था को कायम रखने के प्रयास में जुटी हुई है। इस हेतु शनिवार को पुलिस ने जिले के प्रमुख शहरो बैकुंठपुर, पटना, चरचा एवं सोनहत में फ्लैग मार्च निकाला है।
 फ्लैग मार्च निकालने से पूर्व रक्षित केंद्र बैकुंठपुर में पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को जरुरी समझाईस देकर ब्रीफ किया, जहां कलेक्टर कोरिया भी उपस्थित रहे। शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहारों को मनाने की मंशा से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने का प्रयास किया है।फ्लैग मार्च से पहले एसपी कोरिया समेत जिले के सभी अधिकारी / कर्मचारी रक्षित केंद्र बैकुंठपुर में एकत्र हुए इसके पश्चात बैकुंठपुर के प्रमुख स्थान फव्वारा चौक, SECL तिराहा, कुमार चौक, बाजापारा, महलपारा, चिरमिरी चौक, धौराटिकुरा होते हुए मेन रोड पहुंचे। फ्लैग मार्च मेन रोड से चरचा के लिए रवाना हुई जहां चरचा मेन सिटी, मस्जिद चौक से होकर SECL रेस्ट हॉउस से वापस मेन रोड होते हुए पटना की ओर रवाना हुए। इसके पश्चात पटना में शहर भ्रमण करते हुए फ्लैग मार्च मस्जिद चौक तक गई फिर वहां से राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए भाड़ी के रास्ते वापस रक्षित केंद्र में फ्लैग मार्च सम्पन्न हुई है।
 इसके अतिरिक्त थाना सोनहत क्षेत्र अंतर्गत उक्त फ्लैग मार्च में नायब तहसीलदार सोनहत परमानंद कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश साहू एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री नेल्सन कुजूर के नेतृत्व में सोनहत में फ्लैग मार्च निकाला गया। जो कि थाना सोनहत से ग्राम रजौली, पोड़ी, विक्रमपुर, बोडार, पुसला होते हुए ग्राम कुशहा, कटगोड़ी, पहाड़पारा, नौगई, मंधोरा, सोनारी, केशगवा, ओरगई, कैलाशपुर होते हुए वापस थाना सोनहत पहुंची।
उक्त फ्लैग मार्च में तहसीलदार बैकुंठपुर श्रीमती अमृता सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर श्रीमती कविता ठाकुर, नायब तहसीलदार मोनल साय, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री श्याम लाल मधुकर, रक्षित निरीक्षक समेत जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं भारी संख्या में पुलिस अधिकारीगण / कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english