ब्रेकिंग न्यूज़

 नाम निर्देशन के प्रतिदिन की जानकारी/मतपत्र मुद्रण की जानकारी हेतु अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त
 दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा संसदीय क्षेत्र क्र. 07 दुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के नाम निर्देशन न्यायालय कलेक्टर, दुर्ग (कक्ष क्रमांक 4) में 12 अप्रैल 2024 से 19 अप्रैल 2024 तक नाम निर्देशन के प्रतिदिन की जानकारी निर्धारित प्रारूप में प्रेषित किये जाने तथा 22 अप्रैल 2024 तक नाम वापसी, प्रतीक आबंटन एवं प्रारूप 7 क में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों के मतपत्र मुद्रण की जानकारी प्रेषित किये जाने हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। आदेशानुसार सभी अधिकारी/कर्मचारी नोडल अधिकारी नाम निर्देशन श्रीमती योगिता देवांगन अपर कलेक्टर दुर्ग, नाम निर्दिष्ट एआरओ तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सौंपे गये कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। 
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार श्री नरसिंह साहू राजस्व निरीक्षक, श्री मूलचंद सोनबोईर राजस्व निरीक्षक, श्री सूर्यकांत निषाद पटवारी ग्राम पाउवारा एवं श्री जयंत ठाकुर पटवारी बठेना को नाम निर्देशन पत्रों में अभ्यर्थी/प्रस्तावक का मतदाता सूची से मिलानकर फ्लैग लगाने एवं फोटोकॉपी व चिन्हाकिंत कर नाम निर्देशन पत्र में संलग्न करने तथा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सौंपे गए अन्य कार्यों को करने का दायित्व दिया गया है। श्रीमती रीना सोनी राजस्व निरीक्षक जुनवानी, श्री नितिन कुमार देवांगन सहायक ग्रेड 3 वन विभाग दुर्ग को निक्षेप राशि के लिये सी.जी.एस.टी. रसीद काटने, पंजी संधारण करने, प्राप्त निक्षेप राशि को जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कराने एवं रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दिये गए कार्यों का निर्वहन करने का दायित्व सौंपा गया है। श्री नरसिंह पटेल सहायक ग्रेड 2 जिला कार्यालय दुर्ग, श्री आलोक नारंग साहयक गेड 2 एवं श्री रामगोपाल साहू सहायक ग्रेड 3 कार्यालय अ.वि.अ. दुर्ग को प्राप्त नाम निर्देशन पत्र का पंजी संधारण करने, प्रारंभिक जांच कर चेकलिस्ट से मिलान करने, जानकारी तैयार कर प्रेषित करने एवं अभ्यार्थियांे को समस्त प्रपत्र प्रतिदिन उपलब्ध कराने व निरर्हित सूची से मिलान करने का कार्य, फार्म ए व फार्म बी प्राप्त कर मिलान करने, अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को पहचान पत्र जारी करने, अभ्यार्थियों को पावती तैयार कर चेकलिस्ट देना, अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता के नमूना हस्ताक्षर, फोटो प्राप्त करना, सूचना जारी करना, समय-समय पर अवगत कराने एवं रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सौंपे गए अन्य कार्यों का दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार श्री हरवंश मिरी संयुक्त कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर वैशालीनगर भिलाई, डॉ. अंबरीश त्रिपाठी सहायक प्राध्यापक शासकीय महा. मचांदूर एवं श्री भूपेंद्र गौतम डाटा एंट्री ऑपरेटर नगर पालिका निगम भिलाई को प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी एवं द्वितीय जांच करने, चेक लिस्ट का मिलान करने एवं रिटर्निंग ऑफिसर के हस्ताक्षर पूर्व नाम निर्देशन पत्र व चेकलिस्ट की प्रतिदिन जांच करवाने, प्रत्येक दिन प्राप्त निर्देशन पत्रों का निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हिन्दी देवनागरी अनुरूप क्रमबद्ध करने एवं संविक्षा उपरांत अंतिम निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों (प्रारूप 7-ए) का वर्णक्रम अनुसार सूची तैयार करने, निरक्षर प्रस्तावक की स्थिति में अंगूठे का निशान प्रमाणित कराने, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सौंपे गये अन्य कार्यों को करने का दायित्व दिया गया। श्री संदीप हलधर प्रोग्रामर खाद्य शाखा दुर्ग, श्री नितेश कुमार गुप्ता डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्यालय प्र.मं.ग्रा.स.यो. दुर्ग, श्री राज सच्चर डाटा एंट्री ऑपरेटर नगर पालिक निगम भिलाई को प्रतिदिन प्राप्त होने वाले नाम निर्देशन पत्रों की स्कैनिंग करने, ऑनलाईन अपलोड करने, रिपोर्ट तैयार करने, जानकारी भेजने, सूचना पटल पर चस्पा करने एवं समस्त कम्प्यूटर संबंधी कार्य संपादित करने, सर्विस वोटर्स के लिये ईटीपीबी में अपलोड कर मिलान कर जारी करने, प्रतिदिन भेजे जाने वाले प्रपत्रों को तैयार करने का दायित्व सौंपा गया। श्री चंद्रिका प्रसाद सोनकर, भृत्य कार्यालय जनपद पंचायत दुर्ग, श्री मेघनाथ साहू भृत्य जिला कार्यालय दुर्ग एवं श्री राजेश यादव भृत्य सूचना का अधिकारी शाखा दुर्ग को फोटोकॉपी करने, नोटिस बोर्ड में चस्पा करने, डाक भेजने एवं अन्य कार्य करने रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सौंपे गये अन्य कार्यों को करने का दायित्व दिया गया है। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english