ब्रेकिंग न्यूज़

 "हम भारत भाग्य विधाता है,हम भारत के मतदाता हैं"
- सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए दिया गया मतदान का संदेश,दिलाई गई शपथ 
- इंडियन रोलर ग्रुप ने बांधा समा,देर शाम तक झूमते रहें शहरवासी 
- जिला प्रशासन,बिलासपुर स्मार्ट सिटी और खेल विभाग का आयोजन 
 बिलासपुर /"मैं भारत हूं,भारत है मुझमें,मैं ताकत हूं,ताकत हैं मुझमें,हम भारत भाग्य विधाता है,हम भारत के मतदाता हैं। "लहरा दो,लहरा दो सरकशी का परचम लहरा दो" ऐसे और कई गानों के जरिए हैप्पी स्ट्रीट में मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया। जिला प्रशासन के तत्वाधान में बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शनिवार की शाम हैप्पी स्ट्रीट में "स्वीप संध्या एक शाम,लोकतंत्र के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में शहरवासियों ने हिस्सा लिया। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाएं जा रहे मतदाता जागरण अभियान स्वीप के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में शहरवासियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने और अधिक से अधिक संख्या में आगामी लोकसभा चुनाव में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देने विशेष रुप से रायपुर से आएं इंडियन रोलर ग्रुप की प्रस्तुति ने शहरवासियों का मन मोह लिया। देशभक्ति और अनेक प्रकार के गानों पर देर शाम तक शहरवासी झूमते रहें। इस अवसर पर प्रमुख रुप से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण, एसपी श्री रजनेश सिंह,निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार,  डीएफओ श्री सत्यदेव शर्मा, जिपं सीईओ श्री आरपी चौहान, सीएसपी श्रीमती पूजा कुमार,सीएसपी श्री उमेश गुप्ता,आईएफएस श्री अभिनव कुमार,निगम अपर कमिश्नर श्री खजांची कुम्हार समेत स्मार्ट सिटी,नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहें।
 राॅक बैंड ने इन गानों से बांधा समा 
हैप्पी स्ट्रीट में आयोजित स्वीप संध्या कार्यक्रम में विशेष रुप से रायपुर से आएं इंडियन रोलर ग्रुप ने राक बैंड और गानों के जरिए शनिवार की शाम को खास बना दिया। "वंदे मातरम वंदे मातरम,सुनों गौर से दुनियां वालों बुरी नजर ना हम पे डालों सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी,तेरी मिट्टी में मिल जावां और चक दें इंडिया" जैसे देशभक्ति गानों से लोगों में देशभक्ति का जोश भर दिया। वहीं "तेरी दीवानी, सांसों की माला में,रमता जोगी,तू माने या ना माने दिलदारा और मेरे रश्क ए कमर" जैसी गीतों से शहरवासियों में उमंग भर दिए। रात 9.30 बजे तक चलें कार्यक्रम में शहरवासी उमंग और उत्साह के साथ कार्यक्रम का लुत्फ उठाते रहें।इसके अलावा अंध मूक बधिर शाला के छात्र लव सिंह राजपूत एवं साथियों द्वारा स्वीप के ऊपर बनाए गए उनके खुद के गीत को गाया।
 मतदान की  दिलाई गई  शपथ
कार्यक्रम के दौरान  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  श्री अवनीश शरण ने उपस्थित जनसमूह को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निर्धारित मतदान तिथि 7 मई को अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। जिला निर्वाचन बिलासपुर का ध्येय वाक्य है शत प्रतिशत मतदान,बिलासपुर का अभिमान इसे पूरा करने कलेक्टर ने शहरवासियों से अपील की।
 हैप्पी स्ट्रीट हो रहा सार्थक 
बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अरपा नदी के किनारें पचरीघाट के पास हैप्पी स्ट्रीट बनाया गया हैं। लोगों को मनोरंजन और घूमने फिरने के लिए सर्वसुविधायुक्त स्थान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाया गया हैप्पी स्ट्रीट शहर के नागरिक और शहर के लिए काफी उपयोगी और सार्थक सिद्ध हो रहा हैं। यहां स्थाई रुप से बनाएं गए ओपन थियेटर और स्थान पर आसानी से अलग अलग प्रकार के कार्य किए जा सकते हैं। इसके अलावा लोगों के मनोरंजन के लिए कई प्रकार के फाऊंटेन,वाकिंग ट्रैक,साईकिल ट्रैक आकर्षक लाइटिंग आकर्षण का प्रमुख केंद्र हैं।

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english