ब्रेकिंग न्यूज़

 सब को पछाड़ कर भिलाई के यशद  बाम्बेस्व्रर बने चैंपियन
-महिला वर्ग में रायपुर की प्राची यादव 5अंकों के साथ विजेता बनी।
-""शतरंज तिहार""का हुआ समापन
 रायपुर। रायपुर में आयोजित आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता   का शनिवार को समापन हुआ। भिलाई के यशद बाम्बेस्व्रर ने इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इस स्पर्धा के दौरान प्रतिभागियों को 70 हजार 300 रुपए नगद समेत कुल एक लाख तेरह हजार रुपये के इनाम बांटे गए।
रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि  ओपन वर्ग में अंतरराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी भिलाई के यशद बाम्बेस्व्रर  6.5 अंको के साथ  चैंपियन बने । उन्होंने  रायपुर के क्षितिज शर्मा को हराया  उन्हें 21 हजार  रु नगद और मोमेंटो प्रदान किया गया। 
 द्वितीय स्थान पर भिलाई के आशुतोष बेनर्जी  रहे। उन्हें 15 हजार रुपए नगद एवम मोमेंटो प्रदान किया गया। उन्होंने रायगढ़ के गगन साहू को हराया । वहीं तृतीय स्थान पर  सरगुजा के श्री प्रकाश तिवारी रहे, जिन्होंने 6 अंक हासिल किया। उन्हें दस हजार रुपए नगद एवम मोमेंटो प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता में  सात चक्रों  कुल 6.5 अंक वाले दो प्रतिभागी थे। बुकोज़ पॉइंट के आधार पर विजेता का चुनाव किया गया।
 ""महिला वर्ग में रायपुर की प्राची यादव 5अंकों के साथ विजेता बनी। उन्हें 3100रु नगद एवम मोमेंटो प्रदान किया गया एवम   रायपुर की सौम्या अग्रवाल उपविजेता बनी उन्हें 2100रु नगद और मोमेंटो प्रदान किया गया एवं तीसरे स्थान पर अंशिका मिंज रही .उन्हें 1100 रु नगद एवम मोमेंटो प्रदान किया गया।
 7 चक्रों में सम्पन्न हुई आशीष शर्मा स्मृति शतरंज स्पर्धा के सभी 161 खिलाडिय़ों के परिणाम इस प्रकार रहे-
 रायपुर जिला के 
-अंडर 7 ओपन वर्ग में प्रथम अवयुक्त अग्रवाल एवं द्वितीय  अपूर्व भार्गव.. रहे।
- अंडर 7 बालिका वर्ग में प्रथम अनिका गुप्ता एवम द्वितीय वल्लरी टावरी रही।
- अंडर 9 ओपन वर्ग  में प्रथम राजवीर अजवानी एवम  द्वितीय विवान गुप्ता रहे।
- अंडर 9 बालिका वर्ग में प्रथम अनिका रेड्डी एवं द्वितीय.  शावी गौरी साहू रही।
 -अंडर 11  ओपन वर्ग में प्रथम  प्रणव अग्रवाल एवम द्वितीय  प्रितेश खातुजा रहे।
- अंडर 11 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अद्विका पांडे एवम  द्वितीय वरिमा अग्रवाल ने प्राप्त किया।
 -अंडर 13  ओपन वर्ग में प्रथम  अक्ष चोपड़ा एवम द्वितीय देवांश जैन  रहे।
- अंडर 13 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अंशिका मिंज एवम  द्वितीय हितांशी मुदलियार ने प्राप्त किया।
बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड 5 साल  के उदयीमान खिलाड़ी लक्ष्य यादव को मिला। 
इसके अलावा सीनियर  कैटेगरी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए श्री किशोर कुमार सोनी एवम श्री निर्मल कुमार शर्मा एवम 84 वर्ष के आर के गुप्ता को विशेष सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त स्पर्धा में प्रथम 15 स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को मेडल,  और  नगद इनाम से सम्मानित किया गया।
 प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण
   लोक कर्म विभाग नगर निगम रायपुर के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा एवम रायपुर नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे  ,रामावतार तिवारी एवं आशुतोष शर्मा ने  ंने विजयी प्रतिभागियों को  कुल 70300 रु की नगद इनामी राशि एवम 87 ट्रॉफी तथा  8 विशेष आशीष शर्मा स्मृति मोमेंटो  तथा 135 मेडल से  खिलाडिय़ों को सम्मानित किया ।
मुख्य रूप से 13 वर्ष से कम उम्र के सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान की गई। 
इस टूर्नामेंट में प्रदेश भर से आये 161 खिलाडिय़ों में से  36 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया , इसमें रायपुर के अलावा दुर्ग,राजनांदगांव,भिलाई, बस्तर,महासमुंद,रायगढ़,  कोरबा, जशपुर,बालोद,कवर्धा,सरगुजा, बिलासपुर,मुंगेली,सहित  सुदूर इलाकों से आए खिलाड़ी शामिल थे। 
 इस टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी,प्रशिक्षक एवम फिडे आर्बिटर श्री रोहित यादव एवं सहायक ऑर्बिटर दिव्यांशु उपाध्याय,श्रीमति हेमा नागेश्वर,श्रीमति राजेश्वरी ध्रुववंशी और अनूप झा थे। टूर्नामेंट डायरेक्टर नवीन शुक्ला एवम आनंद अवधिया थे।
समापन कार्यक्रम में मितान एवं रायपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा ,जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला,गौरव दीवान,सन्दीप दीवान,शिवांश शुक्ला ,सूर्यांश तिवारी ,देवेश मिश्रा समेत ग्रीन आर्मी मितान एवम शहर के खेलप्रेमी उपस्थित थे।
 
 
  

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english