ये हैं अर्चना और परमीत सेठी के बेटे..... फिल्म इंडस्ट्री में काम पाने के लिए कर रहे हैं संघर्ष
मुंबई। द कपिल शर्मा शो में जज की भूमिका निभानी वाली अदाकारा अर्चना पूरन सिंह पिछले 34 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की और पिछले एक दशक से टीवी पर राज कर रही हैं। अर्चना पूरन सिंह के बच्चे उनके नाम को आगे बढ़ाने के लिए इंडस्ट्री में कदम जमाना चाहते हैं। अदाकारा ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि उनके फिल्मी बैकग्राउंड का बच्चों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है। वो अपने दम पर काम तलाश रहे हैं और ऑडिशन दे रहे हैं।
अदाकारा अर्चना पूरन सिंह ने बताया है, आर्यमान सेठी और आयुष्मान सेठी सभी नए कलाकारों की तरह ऑडिशन दे रहे हैं। मेरा बड़ा बेटा आर्यमान तो अच्छे किरदारों के लिए बहुत मेहनत कर रहा है। उन्हें इंडस्ट्री से खास ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा है। वो अपना नाम बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। लोग सोचते हैं कि एक्टर्स के बच्चों को आसानी से काम मिल जाता है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। उनकी अपनी स्ट्रगल होती है। मुझे खुशी है कि मेरे बच्चे मेहनत कर रहे हैं और उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा है। मुझे उम्मीद है कि वो अपने दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाएंगे और उनका फिल्मी सफर लम्बा होगा।
अदाकारा अर्चना पूरन सिंह के पति परमीत सेठी जाने-माने एक्टर और डायरेक्टर हैं। परमीत सेठी यशराज बैनर के साथ भी काम कर चुके हैं। अर्चना के बयान से साफ है कि परमीत सेठी भी चाहते हैं कि उनके बच्चे अपने दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाएं। ऐसा देखा गया है कि इंडस्ट्री के डायरेक्टर्स अपने बच्चों के लिए फिल्में बनाते हैं लेकिन परमीत सेठी वो रास्ता अपनाने के मूड में नहीं हैं।
Leave A Comment