रजनीकांत की फिल्म 'अन्नाथे' दीपावली पर होगी रिलीज
चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'अन्नाथे' दीपावली, 2021 के मौके पर रिलीज होगी। निर्माता सन पिक्चर्स ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। कलानिधि मारन के मालिकाना हक वाली सन पिक्चर्स ने एक ट्वीट में पूछा, '' क्या आप अन्नाथे दीपावली के लिये तैयार हैं?'' इस फिल्म का निर्देशन शिवा ने किया है और यह चार नवंबर, 2021 को रिलीज होगी। इस फिल्म में नयनतारा और कीर्ति सुरेश अहम रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म को सन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म का संगीत डी इमान ने दिया है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग चेन्नई और हैदराबाद में की गई है। ये एक रूरल ड्रामा फिल्म है। .
Leave A Comment