बॉलीवुड के इन सितारों के बॉडीगार्ड को मिलती है तगड़ी सैलरी...
मुंबई। फिल्मी सितारे अपनी सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड लेकर चलते हैं। जाहिर है कि ये बॉडीगार्ड इन्हें पागल फैन्स से लेकर भीड़ से होने वाली परेशानी से बचाते हैं। इनकी सैलरी भी काफी तगड़ी होती है। आइये जानते हैं कि किन सितारों के कौन से बॉडीगाड्र्स हैं और उनकी सैलरी क्या है......
सलमान खान
अभिनेता सलमान खान के प्रमुख बॉडीगार्ड का नाम है शेरा, जो पिछले कई सालों से सलमान के साथ हैं। सलमान उन्हें अपने परिवार का एक सदस्य मानते हैं। शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। एक वेबसाइट के मुताबिक, शेरा अपनी इस ड्यूटी के साल के करीब 2 करोड़ लेते हैं यानी बतौर फीस उन्हें करीब 16 लाख महीने के मिलते हैं। शेरा को बचपन से बॉडी बिल्डिंग का शौक रहा है।
अमिताभ बच्चन
सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के साथ साए की तरह रहने वाले शख्स का नाम जितेंद्र शिंदे है। रिपोर्ट के मुताबिक जितेंद्र किसी भी कार्यक्रम या फिर शूटिंग के दौरान बिग बी के साथ हमेशा रहते हैं। जितेंद्र को बिग बी 1.2 करोड़ रुपए सैलरी देते हैं।
आमिर खान
आमिर खान के बॉडीगार्ड युवराज घोरपड़े हैं। फिल्म प्रमोशन हो या फिर शूटिंग युवराज आमिर के साथ साए की तरह रहते हैं। जो कि सालों से उनके साथ रह रहे हैं। कहा जाता है कि आमिर अपने बॉडीगार्ड को साल के 2 करोड़ रुपए सैलरी देते हैं।
शाहरुख खान
शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह हैं। रवि से पहले यासीन लगातार 10 साल तक किंग खान की सुरक्षा कर चुके हैं। अब यासीन ने अपनी सिक्योरिटी कंपनी खोल ली है। शाहरुख रवि सिंह को हर साल उन्हें 2.5 करोड़ रुपए देते हैं।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने भी अपनी सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड रखा है। अक्षय के बॉडीगार्ड का नाम श्रेयसे ठेले है। अक्षय के साथ-साथ उनके बेटे आरव की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी श्रेयसे ही कर रहे हैं। कहा जाता है कि अक्षय अपने बॉडीगार्ड को सालाना 1.2 करोड़ रुपए सैलरी देते हैं।
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा के बॉडीगार्ड का नाम सोनू है। उनका पूरा नाम प्रकाश सिंह है। सोनू तब से अनुष्का शर्मा की हिफाजत में लगे हैं जब एक्ट्रेस की विराट संग शादी भी नहीं हुई थी। अब सोनू विराट और अनुष्का दोनों को प्रोटेक्ट करते हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक अनुष्का शर्मा अपने बॉडीगार्ड सोनू को सालाना 1.2 करोड़ रुपये सैलरी देती हैं।
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण के साथ उनके बॉडीगार्ड जलाल हमेशा रहते हैं। दीपिका ने जलाल को राखी भी बांधती हैं। खबरों के अनुसार दीपिका 2017 में जलाल को 80 लाख रुपए सलाना देती थीं और अनुमान है कि अब तक जलाल का वेतन एक करोड़ रुपए सालाना से अधिक हो गया होगा।
----
Leave A Comment