ये हैं शशि कपूर के पोते जहान... अनुभव सिन्हा की फिल्म से शुरू करेंगे अपना कॅरिअर
मुंबई। कपूर फैमिली से एक और चेहरा अभिनय में अपना भाग्य आजमाने जा रहा है और ये हैं दिवंगत अभिनेता शशि कपूर के पोते जहान पृथ्वीराज कपूर , जो एक थ्रिलर ड्रामा से बॉलिवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जहान शशिकपूर और जेनिफर कपूर के बेटे कुणाल कपूर के बेटे हैं। कुणाल ने फिल्म आहिस्ता-आहिस्ता से फिल्म जगत में प्रवेश किया था, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। अब उनके बेटे जहान फिल्मों में अपनी पारी खेलने के लिए तैयार हैं।
उनकी ऐक्शन-थ्रिलर फिल्म को अनुभव सिन्हा प्रोड्यूस करेंगे और हंसल मेहता डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में आदित्य रावल भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। जहान और आदित्य को फिल्ममेकर्स ने तैयार किया है और उन्होंने अपने कैरेक्टर्स के लिए कई महीने ट्रेनिंग दी गई है।
अनुभव सिन्हा ने कहा, 'जहान और आदित्य अपने रोल के लिए नई ऊर्जा और उत्साह से भरपूर हैं। हंसल और मैं इस मानवीय कहानी में नए ऐक्टर्स को लेना चाहते थे क्योंकि हम चाहते हैं कि दर्शक महसूस करें कि वे किसी भी स्टार के बजाय कैरेक्टर को देख रहे हैं। हमने पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और ये दोनों जो मेहनत कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है।' हंसल मेहता ने कहा, 'हाथ में विषय आने के साथ ही मैं इस फिल्म के नए चेहरों के साथ करने के लिए बहुत उत्सुक था। जहान और आदित्य दोनों को उनकी प्रतिभा और क्षमता के आधार पर चुना गया है। उनके किरदार काफी कठिन हैं और मुझे यकीन है कि दर्शक भी उन्हें पसंद करेंगे।' अनुभव सिन्हा, भूषण कुमार और हंसल मेहता जल्द ही फिल्म के टाइटल की घोषणा कर सकते हैं।
----
Leave A Comment