अभिनेत्री शगुफ्ता अली की माली हालत खराब, कार और जेवर तक बेच दिए!
मुंबई। टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री शगुफ्ता अली आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं साथ ही वे बीमार भी हैं। वे पिछले 36 सालों से फिल्मों और टीवी शोज में काम कर रही हैं।
'ससुराल सिमर का', 'पुनर्विवाह', 'एक वीर की अरदास वीरा' और 'मधुबाला' जैसे दर्जनों टीवी शोज के अलावा कई बॉलिवुड फिल्मों का हिस्सा रहीं ऐक्ट्रेस शगुफ्ता की मदद के लिए सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सीआईएनटीएए) ने हाथ बढ़ाया है। शगुफ्ता अली ने खुद एक मीडिया को बताया कि इस वक्त उनकी हालत बहुत खराब है। वे पिछले 20 सालों से बीमार चल रही हैं। उन्होंने कहा उस वक्त मैं जवान थी तो सब हैंडल कर पा रही थी। मुझे थर्ड अडवांस्ड स्टेज का कैंसर था। मैंने किसी तरह कैंसर को मात दी। यह पहली बार है जब मैं मीडिया में इस बारे में बात कर रही हूं। मेरे कुछ करीबी दोस्तों के अलावा मेरी इस स्थिति के बारे में इंडस्ट्री में किसी को भी कुछ पता नहीं है।'
शगुफ्ता अली ने आगे बताया, 'उस वक्त मैं बीमार थी और उसी दौरान मेरे पास बहुत काम था। तब पता चला कि मुझे ब्रेस्ट कैंसर है और वह तीसरे स्टेज पर है। उसे लंप को निकालने के लिए मेरी बड़ी सर्जरी हुई। मेरी कीमोथैरपी चल रही थी। हर कीमोथैरपी पर ऐसा लगता जैसे मेरा जन्म हुआ हो। उस वक्त मैं अपने काम और जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपने लोगों के प्रति इतनी ज्यादा समर्पित थी कि सर्जरी के 17वें दिन मैं अपनी छाती पर कुशन लगाकर अपने शो की शूटिंग करने के लिए दुबई गई।'
शगुफ्ता अली ने आगे बताया कि शूट के दौरान उनके साथ कई हादसे हुए। टांगों में चोट लगी। एक बार जब वह अपने पापा को देखने जा रही थीं तो बड़ा ऐक्सिडेंट हुआ, जिसमें उनकी बाजू की हड्डी टूट गई और स्टील का रॉड डालना पड़ा। उन मुश्किल हालातों के बावजूद शगुफ्ता काम करती रहीं। शगुफ्ता अली ने आगे कहा, '6 साल पहले मुझे डायबीटीज हो गया और तब से मैं कई हेल्थ इशूज का सामना कर रही हूं। इससे पहले मैंने जिंदगी में वह सब झेला जो लोग 65 साल की उम्र में झेलते हैं। डायबीटीज के कारण मेरे पैरों पर बुरी तरह प्रभाव पड़ा है। पैर सुन्न हो जाते हैं और बुरा दर्द होता है।'
शगुफ्ता अली पिछली बार टीवी शो 'बेपनाह' में नजर आई थीं, जो 2018 में टेलिकास्ट किया गया था और तब से शगुफ्ता काम के इंतजार में हैं। शगुफ्ता अली ने बताया कि उन्हें पिछले 4 सालों से काम नहीं मिला, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब होती चली गई। शगुफ्ता ने कहा कि उन्होंने 17 साल की उम्र से काम करना शुरू किया था और अब वह 54 साल की हैं, लेकिन बीते 4 सालों ने उन्हें जिंदगी का बहुत ही बुरा दौर दिखाया है। शगुफ्ता ने बताया कि उन्होंने अपनी कार और जेवर तक बेच दिए है। डॉक्टर पर जाने के लिए भी वह रिक्शे से जाती हैं। वह बोलीं, मुझे तुरंत आर्थिक मदद और काम की जरूरत है ताकि सर्वाइव कर सकूं।'
Leave A Comment