अंतरराष्ट्रीय भारत फिल्म महोत्सव 20 नवम्बर से गोवा में
नयी दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय भारत फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का 52वां संस्करण गोवा में 20 नवंबर से शुरू होगा। यह घोषणा सोमवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने की। मंत्रालय ने बताया कि फिल्म निदेशालय इस कार्यक्रम को हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित करेगा जिसके तहत डिजिटल एवं भौतिक रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसे गोवा सरकार तथा भारतीय फिल्म उद्योग के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। फिल्म उत्सव 28 नवंबर को संपन्न होगा।
मंत्रालय ने बताया, ‘‘यह गोवा में 20 से 28 नवंबर 2021 तक आयोजित होगा।''मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सिनेमा के युग पुरुष सत्यजीत राय की जन्मशती के अवसर पर फिल्म उत्सव निदेशालय इस बार आईएफएफआई में विशेष कार्यक्रमों के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि देगा। मंत्रालय ने बताया, ‘‘उनकी याद में ‘सत्यजीत राय लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन सिनेमा' की भी इस वर्ष शुरुआत की गई है। इसने बताया कि आईएफएफआई के 52वें संस्करण में भाग लेने के लिए तीन अगस्त तक प्रविष्टियां खुली रहेंगी। इससे पहले दिन में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस वर्ष के फिल्म उत्सव के लिए नियमों एवं एक पोस्टर भी जारी किया।
Leave A Comment