ब्रेकिंग न्यूज़

दिलीप कुमार के निधन से शोकाकुल बॉलीवुड ने कहा: सिनेमा जगत के एक युग का अंत

मुंबई। अपनी अदाकारी से विभिन्न किरदारों को अविस्मरणीय बना देने वाले अजीमतरीन अदाकार दिलीप कुमार के निधन पर शोकाकुल हुए बॉलीवुड ने सिनेमा के एक युग का अंत करार दिया है। हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार (98) पिछले मंगलवार से यहां स्थित हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थे, जहां  उनका बुधवार को निधन हो गया। अमिताभ बच्चन, कमल हासन, लता मंगेशकर अनिल कपूर, अक्षय कुमार, अजय देवगन, मनोज बाजपेयी सहित कई शख्सियतों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। वर्ष 1982 में आई फिल्म ‘शक्ति' में दिलीप कुमार के साथ काम करने वाले अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘ भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा 'दिलीप कुमार से पहले, और दिलीप कुमार के बाद' का होगा...उनकी आत्मा की शांति के लिए और परिवार को इस क्षति को सहन करने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना करता हूं।'' गायिका लता मंगेशकर ने लिखा, यूसुफ भाई कई साल से बीमार थे, किसी को पहचान भी नहीं पा रहे थे। ऐसे समय में सायरा भाभी ने सब कुछ छोड़कर दिन-रात उनकी सेवा की। उनके लिए बस वहीं उनका जीवन थे। मैं ऐसी महिला का सलाम करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि यूसुफ भाई की आत्मा को शांति मिले।'' अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ दुनिया के लिए कई हीरो हो सकते हैं, लेकिन हम अभिनेताओं के लिए केवल वही एक हीरो थे। दिलीप कुमार सर सिनेमा जगत का एक युग भी अपने साथ ले गए। परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।'' अजय देवगन ने दिलीप कुमार के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ किंवदंती बन चुके अभिनेता के साथ अनेक पल बिताए, जिनमें से कुछ बेहद निजी थे, तो कुछ सार्वजनिक...... लेकिन इस पल के लिए तैयार नहीं था। एक संस्था..एक शाश्वत अभिनेता। दिल टूट गया है। सायरा जी के प्रति मेरी गहरी संवेदनाए।'' कमल हासन ने भी उनके साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘ वह भारत और पाकिस्तान के बीच सुलह का एक पुल थे। उन्हें गरीबों की चिंता था। जीवन का भरपूर आनंद उठाने वाले नायक को श्रद्धांजलि।'' फिल्म ‘शक्ति', ‘मशाल' और ‘कर्मा' में दिलीप कुमार के साथ काम करने वाले अनिल कपूर ने एक बयान में कहा, ‘‘ हमारी दुनिया में आज रोशनी जरा कम है... हमारा एक चमकता सितारा हमें छोड़कर जन्नत में चला गया। दिलीप साहब मेरे पिता के बेहद करीब थे और मुझे तीन शानदार फिल्मों में उनके साथ काम करने का अद्भुत मौका मिला..मेरे लिए वह हमारे फिल्म जगत के बेहतरीन अभिनेता थे और हमेशा रहेंगे। उन्होंने कई पीढ़ियों के कलाकारों को प्रेरित किया। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, दिलीप साहब। आप हमेशा हमारे दिल और दिमाग में रहेंगे।'' फिल्म ‘कर्मा' के उनके सह-कलाकार जैकी श्रॉफ ने भी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति और परिवार को इस मुश्किल घड़ी का सामना करने की हिम्मत मिले। फिल्म ‘विधाता' और ‘कानून अपना अपना' में अभिनेता के साथ काम करने वाले संजय दत्त ने कहा, ‘‘ यह फिल्म जगत और हम सभी के लिए एक बड़ी क्षति है, हमने आज एक लीजेंड को खो दिया। सायरा जी को मेरी गहरी संवेदनाएं, भगवान उन्हें इस मुश्किल घड़ी का सामना करने की हिम्मत दे।'' अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया और लिखा,  आप जैसा कोई नहीं हो सकता... यहां से आगे का आपका सफर अच्छा हो... भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।'' दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता मोहनलाल ने दिलीप कुमार को भारतीय सिनेमा का प्रतिष्ठित सदस्य बताया। उन्होंने कहा,  परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाए। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'' दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता चिरंजीवी ने भी दिलीप कुमार को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय फिल्म जगत के एक युग का अंत हो गया। दिलीप कुमार साहब के निधन से बेहद दुखी हूं। भारत के महान अभिनेताओं में से एक.... अभिनय के संस्थान और एक राष्ट्रीय निधि।'' मशहूर तेलुगू अभिनेता जूनियर एनटीआर ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय सिनेमा के विकास में दिलीप कुमार का योगदान बहुमूल्य है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। आपकी हमेशा याद आएगी सर, और बहुत याद आएगी।'' फरहान अख्तर, इमरान हाशमी, राजकुमार राव, विक्की कौशल, शाहिद कपूर, सुनील शेट्टी, जॉन अब्राहम, रवीना टंडन, तापसी पन्नू, सनी देओल, सोनू सूद, निमरत कौर फिल्मकार हंसल मेहता, सुभाष घई जैसी फिल्म जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाने वाले दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान था। कुमार ने 1944 में ‘ज्वार भाटा' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने पांच दशक लंबे करियर में ‘मुगल-ए-आजम', ‘देवदास', ‘नया दौर' तथा ‘राम और श्याम' जैसी अनेक हिट फिल्में दीं। वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला' में नजर आए थे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english