इन अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा संजय दत्त का नाम.... आज मना रहे हैं 62 वां जन्मदिन
मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री के मुन्नाभाई यानी कि संजय दत्त 62 साल के हो गए हैं। वे अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खासा चर्चा में रहे। उनका नाम कई एक्ट्रेसेस से जुड़ा है। एक्टर संजय दत्त तीन शादियां कर चुके हैं। उन्होंने पहली शादी ऋचा शर्मा से, दूसरी शादी रिया पिल्लई से और तीसरी शादी मान्यता दत्त से की है। ऋचा की मौत कैंसर से हुई। संजय और ऋचिा की बेटी त्रिशाला है। वहीं मान्यता से दो जुड़ा बच्चे हैं- एक बेटी और एक बेटा।
टीना मुनीम
टीना मुनीम और संजय दत्त बचपन के दोस्त थे। रॉकी फिल्म में दोनों वर्क साथ नजर आए और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों के इश्क से जमकर चर्चाएं बटोरीं। हालांकि रिश्ता ज्यादा नहीं चला। टीना संजय दत्त की शराब पीने की आदत से परेशान हो गईं और संजय को छोड़कर चली गईं।
माधुरी दीक्षित
90 के दशक की हिट फिल्मों में शुमार 'साजन' को लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद आई। उस दौर में दोनों की रिलेशनशिप एक हॉट टॉपिक थी। दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन तभी साल 1993 में संजय दत्त को टाडा्र के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया।
नादिया दुर्रानी
बहुत कम लोगों को संजय दत्त और नादिया दुर्रानी के रिश्ते के बारे में पता है। रिपोट्र्स के मुताबिक संजय दत्त रिया से शादी से पहले और बाद में भी नादिया के साथ रिश्ते में थे। यूएस में कांटे फिल्म की शूटिंग के दौरान नादिया सेट पर पहुंच गईं। इसके बाद रिया ने संजय से अलग होने का फैसला कर लिया।
लीजा रे
एक समय था जब संजय दत्त पर्सनली और प्रोफेशनली बुरे दौरान से गुजर रहे थे। इस कठिन समय में एक्ट्रेस लीजा रे ने उनको सपोर्ट दिया। कुछ ही महीनों चला ये रिश्ता जल्द ही खत्म हो गया।
रेखा
संजय दत्त का नाम एक्ट्रेस रेखा के साथ भी जुड़ चुका है। रेखा और संजय दत्त एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उसी दैरान दोनों के बीच नजदीकियां पनपीं। रिपोट्र्स ऐसी भी आईं कि दोनों ने सीक्रेट तौर पर शादी कर ली थी। हालांकि ये सब ज्यादा दिन नहीं चला। सुनील दत्त इस रिश्ते के खिलाफ खड़े हुए और उन्होंने दोनों को अलग करने में अहम भूमिका निभाई।
Leave A Comment