ब्रेकिंग न्यूज़

  शरत सक्सेना  ने 71 साल की उम्र में ज़बरदस्त बॉडी बनाकर सबको चौंका दिया
अभिनेता शरत सक्सेना काफी बरसों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।  'मिस्टर इंडिया , 'बजरंगी भाईजान , बांगबां जैसी बहुत सी फि़ल्मों में उन्होंने काम किया। खलनायक से लेकर चरित्र भूमिकाओं में उनका जवाब नहीं। शरत  71 साल हैं और इस उम्र में भी उन्होंने अपनी फिट बॉडी से लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है।  हाल ही में 'शेरनी  फि़ल्म में भी शरत सक्सेना द्वारा निभाए पिंटू भैया के किरदार को काफ़ी पसंद किया गया था।
 तकरीबन 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके शरत सक्सेना का जन्म मध्यप्रदेश के सतना में हुआ था। अच्छी  शिक्षा हो पाए इसलिए कम उम्र में ही परिवार भोपाल आ कर बस गया। शुरूआती स्कूलिंग वहीं हुई।  शरत  ने आगे की पढ़ाई जबलपुर में की और इंजीनियर बन गए। वे जबलपुर से 25 साल की उम्र में हीरो बनने का ख्वाब लिए मुंबई पहुंच गए। लेकिन बाबू बंबई नगरिया की कठिन डगरिया ने तो बड़ों-बड़ों के बड़े-बड़े ख्वाबों को 'सेटल  कर दिया है। शरत जी भी बहुत जल्दी बंबई की कड़वी हकीकत से रूबरू हुए। कई दिन इधर-उधर धक्के खाए, लेकिन कहीं बात नहीं बनी। जब कई महीने बीत गए तो पिता जी ने चि_ी भेजी,  जिसमें लिखा था कि ये वक़्त बर्बाद करना छोड़ो और कोई नौकरी ढूंढो। शरत जी ने भी कहीं बात ना बनती देख नौकरी कर ली, लेकिन शरत किसी ना किसी रूप में फि़ल्म सेट पर रहना चाहते थ। वे दिन में नौकरी करते. रात में फोटोग्राफी सीखते। फिर फोटोग्राफी पर ही पूरा ध्यान केन्द्रित किया। इसी दौरान प्रोफेशनल फोटोग्राफर चंदन घोष, जो उनके दोस्त थे, के साथ वे धर्मेन्द्र के भाई वीरेंद्र की फ़ोटो खींच रहे थे। लंच करते वक़्त वीरेंद्र देओल ने शरत की तरफ़ देखते हुए पूछा तुम भी क्या एक्टर बनना चाहते हो ?
 शरत जी ने हां में सिर हिलाया तो वीरेंद्र जी ने उनसे उनकी फ़ोटो मांगीं। शरत भागकर अपने कमरे पर गए और फ़ोटो लाकर वीरेंद्र जी को दे दीं। वीरेंद्र जी ने फ़ोटोज़ रख ली और अगले दिन अपने प्रोड्यूसर को दिखाईं। प्रोड्यूसर को एक किरदार के लिए शरत जी फिट लगे  और इस तरह 'बेनामÓ फि़ल्म से उनके करियर की शुरुआत हुई। शरत सलीम खान को पहले से जानते थे। लिहाज़ा अक्सर उनसे मुलाकात होती रहती थी। एक दिन जब शरत सलीम साब के यहां गए तो वहां जावेद अख्तर भी बैठे थे।  'काला पत्थर  की कहानी लिखी जा रही थी। शरत को देखते हुए सलीम साब ने जावेद से कहा कि शरत को 'धन्नाÓ का रोल दे दें । जावेद साब को भी शरत जी इस रोल के लिए सही चुनाव लगे। सलीम साब ने शरत जी से कहा कि वो यश चोपड़ा जी के पास जाएं और उनसे कह दें कि मुझे सलीम-जावेद ने भेजा है । शरत जी सलीम साब के घर से निकल सीधा यश चोपड़ा के ऑफिस गए और सलीम खान का रेफरेंस दिया। यश जी ने शरत को फाइनल कर दिया। सलीम-जावेद की जोड़ी की वजह से उन्हें बाद में कई फिल्में मिली। 
 चूंकि शरत जी के पिताजी एथलीट थे, उन्हें देख-देख शरत को भी बचपन से ही कसरत में रुचि हो गई थी। लिहाज़ा जब बंबई पहुंचे तो अच्छे-खासे हट्टे-कट्टे थे, लेकिन उन्हें हीरो के रोल तो नहीं मिले, लेकिन खलनायक के चमचो के रोल में उन्हें फिट मान लिया गया। एक लंबे अरसे तक एक जैसे ही किरदार किए। उनका कहना है कि बेहतर फिटनेस के बाद भी उन्हें हीरो के रोल के लिए उपयुक्त नहीं माना गया। उम्र के साथ उन्होंने चरित्र भूमिकाएं की और सलीम खान के बाद सलमान खान ने उनकी काफी मदद की । यहां तक उनकी बेटी वीरा को गाने का मौका भी सलमान ने ही दिया।  शरत की बेटी वीरा ने अपना  पहला गाना रिकॉड किया  'आय फाउंड लवÓ इस गाने को बाद में 'रेस 3Ó में इस्तेमाल किया गया था। वीरा सक्सेना एक्ट्रेस भी हैं। उन्होंने गुलशन देवैया की फि़ल्म 'हंटर  में बतौर अभिनेत्री काम किया। 
 शरत सक्सेना आज भी अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए काफी मेहनत करते हैं इसीलिए 71 साल की उम्र में भी उनका कसरती बदन देखकर लोग आश्चर्य करते हैं। शरत ने फिल्मों में अपने एक्शन सीन खुद किए हैं जिसके कारण उन्हें 12 बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।  

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english