कब लेंगे विकी कौशल-कटरीना कैफ 7 फेरे और शादी में कौन-कौन होगा शामिल....
मुंबई। अभिनेता विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं और दोनों 7-10 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं। ये शाही शादी सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट एंड रिजॉर्ट में होगी। इसके लिए होटल मैनेजमेंट और स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है। शादी में किसी तरह की कोई परेशानी ना आए, इसके लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं।
विकी और कैट की शाही शादी में कई स्टार्स शिरकत करेंगे। अभी तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है लेकिन रिपोट्र्स की मानें तो इस शादी में करण जौहर, रोहित शेट्टी, वरुण धवन, नताशा दलाल, शाहरुख खान, कबीर खान समेत कई फिल्मी हस्तियां शामिल होंगी। इवेंट कंपनी ने स्थानीय प्रशासन की मीटिंग में बताया कि शादी में 120 मेहमान शामिल होंगे। जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने बताया कि सभी लोग डबल डोज वैक्सीनेटेड होंगे और ओमीक्रोन कोविड-19 को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
इस शादी की इवेंट कंपनी ने गेस्ट्स के लिए कई तरह की गाइडलाइंस जारी की हैं। इन गाइडलाइंस के तहत शादी में गेस्ट्स के फोन लाने पर पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही कोई भी शादी में फोटो नहीं खींच पाएगा। ना ही कोई अपनी लोकेशन शेयर कर सकेगा। इसके अलावा सभी मेहमानों को अलग से सीक्रेट कोड दिए जाएंगे जिसके आधार पर ही वैवाहिक स्थल और होटल में उनकी एंट्री होगी। किसी भी गेस्ट को उनके नाम नहीं बल्कि कोड से बुलाया जाएगा। इसी कोड के आधार पर गेस्ट्स का पूरा शेड्यूल तय किया जाएगा।
विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी से जुड़ी एक सबसे अहम खबर ये भी है कि इस शादी में कटरीना के घरवालों के आने पर संदेह है। दरअसल बीते 10 दिनों में देश में ओमीक्रॉन वायरस तेजी से फैला है और भारत में भी इसके दो केस सामने आ चुके हैं। ऐसे में सरकार विदेश से आने वाले नागरिकों पर कई तरह की निगरानी रख रहे हैं। इसी कड़ी में खबरें आईं कि कटरीना ने अपने विदेशी दोस्तों का नाम गेस्ट लिस्ट से काट दिया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शादी में कटरीना के परिवार वाले भी शामिल नहीं होंगे।
इस शादी के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। होटल स्टाफ और स्थानीय प्रशासन के अलावा भी कई सिक्यॉरिटी फर्म शादी में सुरक्षा मुहैया करवाएंगी। इसके लिए खासतौर पर 150 बाउंसर्स बुलाए गए हैं। ये तीन दिन तक चौबीसों घंटे विवाह स्थल को अपनी निगरानी में रखेंगे। वहीं इस शादी के लिए स्थानीय प्रशासन ने भी कमर कस ली है। 3 दिसंबर को सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने कलेक्ट्रेट सभागार में होटल मैनेजमेंट एवं इवेंट कंपनी से जुड़े प्रतिनिधियों की एक बैठक ली। इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सूरज सिंह नेगी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह मौजूद रहे। इस दौरान इवेंट कंपनी के प्रतिनिधि, चौथ का बरवाड़ा एसडीएम, सरपंच समेत कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।
विकी कौशल और कटरीना कैफ शादी के लिए 5 दिसंबर को जयपुर आएंगे और फिर सीधे हेलिकॉप्टर में बैठकर सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट में जाएंगे। 7 दिसंबर को महिला संगीत का आयोजन किया जाएगा। इसके अगले दिन यानी कि 8 दिसंबर को मेहंदी की रस्म होगी। इस रस्म के लिए सोजत, पाली की खास हेना मेहंदी मंगवाई गई है जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। मेहंदी की रस्म के बाद 9 दिसंबर को सबसे महत्वपूर्ण काम यानी कि शादी होगी। ये शादी हिंदू रीति-रिवाजों से होगी। इसके बाद 10 दिसंबर को रिसेप्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
Leave A Comment