करीना के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दावत में शामिल हुए सभी मेहमानों की होगी जांच
मुंबई। मुंबई नगर निकाय ने एक पार्टी में शामिल हुए मेहमानों और उनके संपर्क में आए लोगों की मंगलवार को एक सूची तैयार की है, जिसमें कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं अभिनेत्री करीना कपूर खान शरीक हुईं थीं। इन लोगों से संपर्क कर इनकी जांच की जाएगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बृह्नमुंबई नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त (पश्चिमी उपनगर) सुरेश काकानी ने कहा, “इन लोगों को घर पर पृथक रहने और आरटी-पीसीआर जांच के परिणाम आने तक अन्य लोगों के संपर्क में आने से बचने के लिए कहा गया है। हमें करीना कपूर खान के भवन को सील करना होगा। यह नगर निकाय की मानक प्रक्रिया का हिस्सा है।'' करीना ने फिल्म निर्माता करण जौहर के घर पर हुई एक पार्टी में शिरकत की थी।
बीएमसी अधिकारियों के अनुसार रात्रिभोज में शामिल हुए चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि नगर निकाय ने पिछले एक सप्ताह के दौरान डिनर पार्टी में मौजूद रहे मेहमानों और उनके तत्काल संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की है और उन सभी की जांच की जाएगी। उनमें से कुछ ने अपने नमूने दिए हैं। काकानी ने कहा, ''हमने अब तक 15 लोगों की जांच की है। जांच करने के लिए उनके तत्काल संपर्कों और अन्य का विवरण एकत्र किया जा रहा है।" नगर निकाय ने सोमवार को कहा कि खान और अभिनेत्री अमृता अरोड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं और जो लोग उनके संपर्क में आए थे, उनका पता लगाकर उनकी जांच की गई। बाद में, मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि जब महामारी समाप्त नहीं हुई है तो लापरवाह होना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर लोग कोविड-19 मानदंडों का उल्लंघन करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।
Leave A Comment