कटरीना के हाथ का हलवा खाकर खुद को रोक नहीं पाए विक्की कौशल, सोशल मीडिया पर यूं की तारीफ
मुंबई। अभिनेता विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान में हुई थी। वेडिंग सेरेमनी के अगले ही दिन यानि 10 तारीख को दोनों हेलिकॉप्टर से हनीमून के लिए रवाना हुए और हाल ही में मुंबई लौटे। मुंबई वापस आते ही कटरीना अंधेरी एरिया में स्थित विक्की के घर यानि अपने ससुराल गईं और आज उन्होंने सबके लिए पहली रसोई बनाई। उन्होंने सभी के लिए प्यार से हलवा बनाया, जिसे खाकर विक्की खुद को रोक नहीं पाए और इसे अब तक का 'सबसे बेस्ट' हलवा बताया। वो सोशल मीडिया पर भी अपनी दुल्हन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
विक्की और कटरीना शादीशुदा लाइफ इंजॉय कर रहे हैं। विक्की ने अपनी वाइफ पर प्यार लुटाते हुए इंस्टाग्राम पर हलवे की फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है- 'बेस्ट एवर हलवा।'
कटरीना कैफ ने आज सुबह ही इंस्टाग्राम पर सूजी के हलवे की फोटो शेयर की थी और बताया था कि ये उनकी पहली रसोई है। उन्होंने शादी के बाद पहली बार ससुरालवालों के लिए कुछ बनाया और इसकी शुरुआत मीठे से की।
शादी के बाद विक्की कौशल काम पर लौट आए हैं। उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो किसी एड शूट के बाद की बताई जा रही हैं। विक्की अपनी कार में बैठे हुए हैं और फोन पर बात करते दिखाई दे रहे हैं। कटरीना और विक्की की शादी रॉयल अंदाज में हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों ने जुहू में अपार्टमेंट किराए पर लिया है, जो बीच के एकदम सामने है। दोनों जल्द ही इस घर में शिफ्ट हो जाएंगे। इसी बिल्डिंग में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी रहते हैं।
Leave A Comment