इन अभिनेत्रियों के लिए धड़का था गोविंदा का दिल....22 साल की उम्र में कर ली थी 50 फिल्में साइन
मुंबई। बॉलीवुड कलाकार गोविंदा आज अपना जन्मदिन बना रहे हैं। हीरो नंबर वन गोविंदा आज 58 साल के हो गए हैं। गोविंदा अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। 90 के दशक में उन्होंने कई ऐसी कॉमेडी फिल्में कीं जो आज भी उनके फैंस को हंसने पर मजबूर कर देती हैं। फिल्म 'कुली नंबर 1' हो या 'हद कर दी आपने', ऐसे कई सीन है जिन्हें आप आज भी देखकर हंस देंगे। 80 और 90 के दशक में उनका सितारा बुलंद था। वो जिस फिल्म को हाथ लगाते थे, वो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो जाती थी। वे गोविंदा ही थे जो अकेले तीनों खान को टक्कर देते थे। 21 साल की उम्र में जिस लड़के को कोई नहीं जानता था, 22 साल की उम्र में वह 50 फिल्में साइन कर चुका था।
उन्होंने 80 के दशक में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और आते ही सुपरहिट हीरो बन गए। आंखें, ताकतवर और स्वर्ग जैसी फिल्में करके गोविंदा ने बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाया और करोड़ों को दीवान बना दिया। गोविंदा इंडस्ट्री में 4 दशक गुजार चुके हैं और उनकी गिनती इंडस्ट्री के सबसे सीधे कलाकारों में होती है। गोविंदा जब इंडस्ट्री में नए-नए थे तब उनका नाम नीलम कोठारी और रानी मुखर्जी के साथ जुड़ा था। यहां तक कहा जाता है कि इन दोनों हसीनाओं के लिए गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता तक को धोखा दे दिया था।
जब गोविंदा ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की तो नीलम कोठारी के साथ उनकी पहली जोड़ी बनी। इस जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं। कहते हैं कि फिल्म के सेट पर इन दोनों की आंखें लड़ीं और ये दोनों करीब आने लगे। इसी दौरान इन दोनों के बीच प्यार हुआ। कहते हैं कि गोविंदा को नीलम कोठारी के साथ वक्त बिताना बहुत पसंद था। इन दोनों ने 80 और 90 के दशक में एक साथ 10 फिल्में कीं। इस जोड़ी को लेकर अखबारों में काफी कुछ छप रहा था और निर्माता इस जोड़ी को भुनाना चाहते थे। बताया जाता है कि जब नीलम के साथ उनकी लव स्टोरी बन रही थी तब उन्होंने सुनीता के साथ अपनी सगाई तोड़ दी। हालांकि तभी नीलम ने फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया और फिर गोविंदा सुनीता के पास लौट आए।
नीलम कोठारी से ब्रेकअप करने के बाद गोविंदा फैमिलीमैन बन गए और सालों तक उनका नाम किसी के साथ नहीं जुड़ा। कहते हैं कि 90 के दशक में गोविंदा ने जब रानी ने कुछ फिल्में साथ में कीं तो रानी के लिए उनका दिल एक बार फिर धड़क उठा। रानी मुखर्जी और गोविंदा के प्यार को लेकर कुछ ना कुछ छपने लगा, कहते हैं कि इससे गोविंदा की गृहस्थी में उथल-पुथल मच गई। कहते हैं कि एक बार तो सुनीता ने गोविंदा से रानी मुखर्जी के चक्कर में जमकर लड़ाई की थी। फिर गोविंदा ने रानी से दूरी बनानी शुरू कर दी। गोविंदा दोबारा फैमिलीमैन बन गए। इसके बाद उनका नाम किसी हीरोइन से नहीं जुड़ा।
Leave A Comment