राजेश खन्ना की जिदंगी पर बनेगी फिल्म... लीड रोल के लिए इन 6 सितारों में लगी रेस....
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म स्टार राजेश खन्ना की जिदंगी को लेकर बड़ा ऐलान हो गया है। इस बायोपिक को निखिल द्विवेदी प्रोड्यूस कर रहे हैं। रिपोट्र्स के मुताबिक इस फिल्म को फराह खान डायरेक्ट कर सकती हैं। ये फिल्म सुपरस्टार राजेश खन्ना पर लिखी गई राइटर गौतम चिंतामणि की किताब, डार्क स्टार: द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना पर आधारित होगी। इस फिल्म में राजेश खन्ना का किरदार कौन निभाएगा। ये अभी तक फाइनल नहीं है। लेकिन फिल्म के ऐलान के साथ ही इसके लीड स्टार के बारे में जरूर लोग सोचने लगे है। तो हमारी इस लिस्ट में हम उन 6 स्टार्स की बात कर रहे हैं जो काका का किरदार पूरी ईमानदारी से निभा सकते हैं। यहां देखें लिस्ट।
अक्षय कुमार
राजेश खन्ना के दामाद से बेहतर भला और दूसरा कौन सा स्टार हो सकता है। अक्षय कुमार की एक्टिंग, सुपरस्टारडम, ससुर राजेश खन्ना से करीबी ये सभी बातें उन्हें इस किरदार को मक्खन की तरह कर डालने में मदद करेंगी। साथ ही उनकी फराह खान के साथ भी अच्छी दोस्ती है।
शाहरुख खान
सुपरस्टार शाहरुख खान ने काका की झलक अपनी फिल्में ओम शांति ओम और रब ने बना दी जोड़ी में दिखाई है। उनकी फराह खान से पक्की दोस्ती भी है। दोनों एक्टर-डायरेक्टर ने एक साथ 3 हिट फिल्मों में काम किया है।
रणबीर कपूर
रणबीर कपर ने इससे पहले बर्फी और संजू जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग की गहराई लोगों को दिखाई है। वो दूसरे स्टार के साथ-साथ अपनी खुद की इमेज भी लोगों के जहन में डालना बखूबी जानते हैं। ऐसे में वो इस किरदार के लिए परफेक्ट हो सकते हैं।
रणवीर सिंह
83 में रणवीर सिंह ने कपिल देव का किरदार निभाकर हर किसी को दंग कर दिया। रणवीर सिंह की एक्टिंग का भी कोई सानी नहीं है। प्लस वो रोमांटिक से लेकर सैड हर तरह के इमोशन को पर्दे पर बेहद खूबसूरती से ले आते हंै। ये बात उन्हें इस किरदार को करने में भी मदद करेगी।
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना कई बार किशोर कुमार बायोपिक करने की इच्छा जता चुके हैं। वो राजेश खन्ना के भी फैन रहे हैं। इसके अलावा उनकी एक्टिंग की क्षमता से हम सभी परिचित है। कैरेक्टर में घुसना आयुष्मान खुराना को बखूबी आता है।
आमिर खान
मिस्टर परफेक्शनिस्ट को भला हम कैसे भूल सकते हैं। आमिर खान ने अपनी एक्टिंग की रेंज दर्शकों को कई फिल्मों में दिखाकर चौंका दिया है। राजेश खन्ना के रोल के लिए वे परफेक्ट हैं। ़
अब देखना ये है कि फराह खान किस अभिनेता का चुनाव अपनी फिल्म में राजेश खन्ना के रोल के लिए करती हैं।
--------
Leave A Comment