इस महीने ये फिल्में और वेब सीरीज हो रही हैं रिलीज.. अजय देवगन से लेकर दीपिका पादुकोण की फिल्में शामिल
मुंबई। साल 2022 की शुरुआत के साथ ही आपको धमाकेदार कंटेंट देखने को मिलेगा। दीपिका पादुकोण से लेकर अजय देवगन तक की फिल्में और वेब सीरीज इस महीने रिलीज हो रही हैं। गहराइयां, ह्यूमन और कौन बनेगी शिखरवती जैसी फिल्में और वेब सीरीज आप इस महीने देख पाएंगे। देखें इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं।
कौन बनेगी शिखरवती
'कौन बनेगी शिखरवती' 7 जनवरी 2022 को जी 5 पर स्ट्रीम होगी। इस वेब सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, लारा दत्ता, सोहा अली खान, कृतिका कामरा और अन्या सिंह अहम रोल में नजर आएंगे।
कैंपस डायरीज
वेब सीरीज कैंपस डायरीज 7 जनवरी को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी। इस सीरीज में हर्ष बेनीवाल, ऋत्विक सहोर, सलोनी पटेल, अभिनव शर्मा, सृष्टि गांगुली रिंदानी मुख्य किरदारों के रूप में दिखाई देंगे।
ह्यूमन
ह्यूमन वेब सीरीज में शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी डॉक्टर्स की भूमिकाओं नजर आएंगी। ये सीरीज 14 जनवरी 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
गहराइयां
दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म 'गहराइयां' अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 जनवरी 22 को रिलीज होगी। इसे शकुन बत्रा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी लेकिन अब माहौल को देखते हुए इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया गया।
ये काली काली आंखें
वेब सीरीज काली काली आंखें 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस रोमांटिक क्राइम थ्रिलर में ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी, आंचल सिंह, सौरभ शुक्ला, बृजेंद्र काला और अरुणोदय सिंह अहम किरदारों मे हैं।
रुद्र
अजय देवगन इस सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। रुद्र डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी लेकिन इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोट्र्स की मानें तो इस महीने इसे रिलीज किया जा सकता है। रुद्र सीरीज 'लूथर की ऑफिशियल रीमेक है।
Leave A Comment