ये है ए. आर. रहमान की बेटी खतीजा, हमेशा रहती है हिजाब में... सगाई के मौके पर यूं नजर आईं
मुंबई। ऑस्कर विनर संगीतकार ए. आर. रहमान की बेटी एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में खतीजा रहमान ने ऑडियो इंजीनियर रियासदीन शेख मोहम्मद से सगाई की है। इस खुशखबरी को खुद खतीजा ने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने मंगेतर संग कोलाज बनाकर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे पारंपरिक लिबास में दिख रही हैं।
तस्वीर में खतीजा ने सुर्ख लाल लहंगा पहना और इसी से मैच करता हुआ सिर पर हिजाब बांधा है। उन्होंने मैचिंग का दुपट्टा और डिजाइनर मास्क भी पहना है। रहमान की बेटी को साउथ में संगीत से जुड़ी कई हस्तियां बधाईयां दे रही हैं। नीति मोहन ने भी उन्हें नए सफर के लिए शुभकामनाएं दी हैं। खतीजा के होने वाले शौहर का नाम रियासदीन शेख मोहम्मद है। दोनों ने 29 दिसंबर को परिवार के निजी समारोह में सगाई की है। जानकारी के अनुसार, कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण रहमान ने सगाई में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया था। इसमें सिफ परिजन और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। पेशे से रियासदीन एक उद्यमी और ऑडियो इंजीनियर हैं।
खतीजा अक्सर अपने लिबास को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। 2 साल पहले जब फिल्म स्लम डॉग मिलेनियर फिल्म के 10 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित इवेंट पर हुआ था तो रहमान की बेटी वहां पहुंची थीं। इसमें वे बुर्का में पूरी तरह से ढंकी हुई स्टेज पर बात करती दिखीं और इसी के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का शिकार होना पड़ा था।
-----
Leave A Comment