नो एंट्री फिल्म की बनेगी सीक्वल, डेजी शाह बनी सलमान की नायिका
मुंबई। हाल ही में सलमान खान ने अपने जन्मदिन पर अनीस बज्मी के साथ फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल की घोषण की है। सलमान ने बताया की वे जल्द ही इस कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। 'नो एंट्री में एंट्री' टाइटल इस फिल्म में सलमान एक-दो नहीं बल्कि ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। सलमान के अलावा अनिल कपूर और फरदीन खान भी ट्रिपल रोल में दिखेंगे। इन सभी 9 किरदारों के लिए 9 अलग-अलग एक्ट्रेस को साइन किया जाएगा। खबरों के अनुसार इन 9 एक्ट्रेस में बिपाशा बसु, सेलिना जेटली और लारा दत्ता (पुरानी स्टारकास्ट) के अलावा डेजी शाह को शामिल किया गया है। डेजी सलमान के किसी एक किरदार के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म में उनका कैमियो रोल और एक डांस नंबर होगा।
मुकेश छाबरा ने बताया, "सलमान ने उनसे प्रॉमिस किया था की वे उनकी अपकमिंग फिल्मों में कास्ट जरूर करेंगे। जैसे ही 'नो एंट्री में एंट्री' की स्क्रिप्ट फाइनल हुई और मेकर्स ने कास्टिंग की प्रोसेस शुरू की, सलमान ने डेजी का नाम रिकमेंड किया। मेकर्स ने एक्ट्रेस को फाइनल कर लिया है। फिल्म की कास्टिंग मुकेश छाबरा और उनकी टीम जुट चुकी है। इतना ही नहीं, सलमान ने डेजी को 'रेस 4' में कास्ट करने का भी वादा किया है, हालांकि फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर अब भी काम जारी है। जैसे ही कास्टिंग शुरू होंगी, भाईजान डेजी को कास्ट करने की बात रखेंगे।"
'नो एंट्री में एंट्री' चौथी फिल्म होंगी जिसमे सलमान खान और डेजी शाह साथ-साथ नजर आएंगे। 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'तेरे नाम' में डेजी सलमान के एक गाने 'लगन लगी' में बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आई थीं। 2014 की फिल्म 'जय हो' में उन्होंने सलमान की नायिका का रोल किया था। वहीं 2018 में आई फिल्म 'रेस 3' में डेजी ने सलमान की सौतेली बहन का किरदार निभाया था।
Leave A Comment