एक्ट्रेस दृष्टि धामी भी कोरोना संक्रमित हुईं
मुंबई। लोकप्रिय टीवी ऐक्ट्रेस दृष्टि धामी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीरियल 'मधुबाला' से लोकप्रिय हासिल करने वाली दृष्टि धामी ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी फैंस को दी है। उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक टेबल पर फूलों का गुलदस्ता, ऑक्सीजन लेवल मापने के लिए ऑक्सीमीटर, टैबलेट, विक्स की डिब्बी, चॉकलेट और कुछ पेपर्स रखा हुआ है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मेरे साथ कुछ अच्छी चीजें कंपनी देने के लिए मौजूद हैं, क्योंकि मैं तीसरी लहर से लड़ रही हूं। सौभाग्य से, मैं इन लिली को सूंघ सकती हूं और ट्विक्स (चॉकलेट) को इंजॉय कर सकती हूं।'
दृष्टि ने टीवी ऐक्टर नकुल मेहता के 11 महीने के बेटे की फोटो इंस्टाग्राम स्टेटस पर शेयर की है, जो कोविड की चपेट में आ गया है। सभी उसके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। बता दें कि नकुल खुद भी कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्होंने हाल ही में इसकी जानकारी दी थी।
दृष्टि धामी मॉडल, ऐक्ट्रेस और डांसर हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया है, लेकिन उन्हें 'गीत: हुई सबसे पराई', 'मधुबाला: एक इश्क एक जुनून', 'एक था राजा एक थी रानी', 'परदेस में है मेरा दिल' और 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' जैसे शोज से पहचान मिली।
----
Leave A Comment