दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘गहराइयां' अगले महीने अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी
मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो ने बुधवार को घोषणा की कि फिल्म निर्माता शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराइयां' की रिलीज 11 फरवरी तक के लिए टाल दी गई है। दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा अभिनीत ‘गहराइयां' पहले 25 जनवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली थी। अमेजन प्राइम वीडियो के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने फिल्म की नयी तस्वीरें साझा कीं। ट्वीट में लिखा है, ‘‘हमने ‘जल्दबाजी नहीं करें' बात को बहुत गंभीरता से लिया है। लेकिन यहां फिल्म की एक झलक है। प्राइम पर ‘गहराइयां' 11 फरवरी को रिलीज हो रही है।'' दीपिका बुधवार को 36 वर्ष की हो गईं। उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर यह घोषणा साझा की। उन्होंने लिखा, ‘‘आपने हमें जो प्यार दिया है, उसके लिए एक छोटा सा, जन्मदिन का तोहफा। प्राइम पर ‘गहराइयां' 11 फरवरी को रिलीज हो रही है।'' ‘गहराइयां' फिल्म ‘‘जटिल आधुनिक संबंधों'' पर आधारित है और इसमें नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम18 स्टूडियोज ने बत्रा की जौस्का फिल्म्स के साथ मिलकर किया है।
Leave A Comment