मराठी अभिनेता विजय कदम का निधन
मुंबई। मराठी रंगमंच और फिल्मों के दिग्गज अभिनेता विजय कदम का शनिवार को यहां निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। कदम (66) पिछले डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने रंगमंच में बाल कलाकार के तौर पर करियर शुरू किया और 1980 के दशक में हास्य अभिनेता के रूप में प्रसिद्धि हासिल की। कदम ने पिछले दो दशकों में मंच, टेलीविजन धारावाहिकों और फिल्मों में विविध भूमिकाएं निभाईं हैं।
विजय कदम ने अपने अभिनय से रथचक्र, विच्छा माझी पुरी करा, तूर तूर, सही रे सही जैसे कुछ लोकप्रिय धारावाहिकों में अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने इरसाल कार्टी, वासुदेव बलवंत फड़के और हलाद रुसली कुंकू हसला सहित मराठी फिल्मों में भी अभिनय किया। कदम को कुछ बॉलीवुड फिल्मों जैसे घर एक मंदिर और अफलातून में भी देखा गया था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कदम की स्वाभाविक अभिनय शैली, हास्य कला और मंच पर प्रस्तुति देते समय तत्काल प्रतिक्रिया देने की क्षमता की सराहना की। शिंदे ने कहा, "महाराष्ट्र के मनोरंजन जगत को समृद्ध करने वाले इस बहुमुखी अभिनेता के निधन से मराठी रंगमंच को बड़ी क्षति हुई है।"
Leave A Comment