आदित्य चोपड़ा इन 5 फिल्मों पर लगा रहे हैं करोड़ो रुपए
नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता आदित्य चोपड़ा इन दिनों अपने बैनर तले कई सारी फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। इनमें से कुछ फिल्में बनकर तैयार हैं तो कुछ फिल्में जल्द शुरू होंगी। इन फिल्मों में से 5 ऐसे मेगा बजट प्रोजेक्ट्स हैं, जिन्हें देखने के लिए अभी से दर्शक उत्साहित हैं। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस महामारी खत्म होने के बाद आदित्य चोपड़ा की ये 5 मेगा बजट फिल्में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स और सिनेमाघर मालिकों का नुकसान पूरी तरह से खत्म कर देंगी।
पृथ्वीराज
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर पृथ्वीराज बनकर तैयार हो गई है। इस फिल्म में अक्षय राजस्थान के शूरवीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने बहुत बड़े स्तर पर शूट किया है।
शमशेरा
रणबीर कपूर और वाणी कपूर स्टारर शमशेरा भी बनकर तैयार हो गई है। यह एक पीरियड ड्रामा मूवी है, जिसमें संजय दत्त खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे।
पठान
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान का निर्माण कुछ दिनों पहले ही शुरू हुआ था। इस एक्शन फिल्म की शूटिंग अलग-अलग देशों में होगी। बताया जा रहा है कि पठान में शाहरुख खान एक स्पाई की भूमिका में दिखाई देंगे।
अजय देवगन की सुपरहीरो फिल्म
बॉलीवुड कलाकार अजय देवगन ने यशराज बैनर की सुपरहीरो फिल्म साइन करके आदित्य चोपड़ा की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। सुनने में आ रहा है कि इस सुपरहीरो फिल्म में अजय देवगन खलनायक का किरदार निभाएंगे। फिल्म से अहान पांडे की बॉलीवुड में एंट्री होगी।
टाइगर 3
सलमान खान स्टारर टाइगर 3 के लिए हाल में ही सेट का निर्माण कराया गया था, जिसे ताउते तूफान ने उजाड़ दिया है। फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी नजर आएगी, जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं।
---
Leave A Comment