काम के साथ-साथ बेटी का भी पूरा ख्याल रखती हैं रानी मुखर्जी बन चुकी हैं 'सुपर मॉम'
मुंबई। अभिनेत्री रानी मुखर्जी एक बेहतरीन कलाकार होने के साथ साथ मां भी हैं। रानी मुखर्जी अपनी बेटी आदिरा चोपड़ा पर जान छिड़कती हैं। आदिरा काफी खूूबसूरत है।
रानी मुखजी 43 साल की हो चुकी हैं और वे अब फिल्मों में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं। वे अपना सारा ध्यान बेटी आदिरा की देखभाल में लगा रही हैं। रानी ने मशहूर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी की है।
रानी मुखर्जी अपनी बेटी आदिरा को लाइमलाइट से दूर रखती हैं। इतना ही नहीं खुद रानी मुखर्जी भी सोशल मीडिया से गायब रहती हैं। कुछ खास मौकों पर ही रानी मुखर्जी मीडिया से मुलाकात करती हैं। अपनी बेटी की परवरिश पर ध्यान देने के लिए रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बना ली है। इतना ही नहीं रानी मुखर्जी तो अब पब्लिक इवेंट्स में भी नहीं नजर आती हैं। रानी मुखर्जी हर साल अपनी बेटी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाती हैं। इस दिन पूरे बॉलीवुड के स्टार किड्स रानी मुखर्जी के मेहमान बनते हैं। रानी मुखर्जी अपनी बेटी का बहुत ख्याल रखती हैं। रानी मुखर्जी छोटी आदिरा के साथ साये की तरह चलती हैं। रानी मुखर्जी के अलावा पापा आदित्य चोपड़ा भी अपनी बेटी पर जान छिड़कते हैं। आदित्य भी सोशल मीडिया से दूर ही रहते हैं।
हर दुर्गा पूजा पर रानी मुखर्जी अपनी बेटी आदिरा के साथ देवी मां के दर्शन करने आती हैं। रानी मुखर्जी जिस तरह से अपनी बेटी की देखभाल करती हैं वो प्यार देखकर फैंस उनका तारीफ करते हैं। फैंस का मानना है कि आदिरा रानी मुखर्जी की दुनिया बन चुकी हैं। आदिरा पांच साल की हो चुकी हैं।
रानी मुखर्जी आखिरी बार फिल्म मर्दानी 2 में नजर आईं थीं। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। रानी ने आदित्य से साथ 2014 में इटली में शादी की थी। इस शादी के काफी चर्चे हुए थे। रानी और आदित्य के साथ एक मजेदार संयोग है। रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च को हुआ। 21 अप्रैल को उन्होंने शादी की और 21 मई को आदित्य चोपड़ा का जन्मदिन होता है।
Leave A Comment