दांत दर्द को दूर करता है एक्मेला ओलेरासिया, जानें इसके अन्य फायदे
दांतों में दर्द होना एक आम समस्या है। अधिकतर लोगों को जीवन के किसी न किसी पड़ाव में दांतों में दर्द की समस्या होती ही है। दांतों के दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे मसूड़ों में जलन, मसूड़ों का फूलना, दांतों में कीड़े लगना, दांत कमजोर होना आदि। इस लेख में हम जानेंगे कि दांतों की समस्याओं को दूर करने के लिए आयुर्वेदिक औषधि एकमेला ओलेरासिया- अकरकरा का उपयोग कैसे कर सकते हैं।
दांत दर्द के लिए एक्मेला ओलेरासिया के फायदे -
दांतों के दर्द को कम करें
एक्मेला ओलेरासिया दांतों के दर्द को कम करने में सहायक होती हैं। दरअसल, इसके उपयोग से दांतों के आसपास के हिस्से में सुन्नता आती है। जिससे कुछ समय के लिए दांतों में दर्द कम हो जाता है। जिन लोगों को दांतों में तेज दर्द है, वह इस औषधि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सूजन रोधी गुण
दांत दर्द अक्सर सूजन के साथ होता है। ऐसे में आप एक्मेला ओलेरासिया का उपयोग कर सकते हैं। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। जो प्रभावित दांत और उसके पास के मसूड़ों की सूजन को कम करने में सहायक होते हैं। इसके इस्तेमाल से ओरल हेल्थ बेहतर होती है।
एंटी-बैक्टीरियल गुण
एक्मेला ओलेरासिया दांत के दर्द को सुन्न करने के साथ ही बैक्टीरिया की वजह से होने वाले इंफेक्शन को भी दूर करता है। दांतों में होने वाले बैक्टीरियल फंगल को दूर करने के लिए आप एक्मेला ओलेरासिया का उपयोग कर सकते हैं। इससे दांतों के इलाज में मदद मिलती है।
दांत दर्द से राहत के लिए एक्मेला ओलेरासिया का उपयोग कैसे करें
औषधि का अर्क
दांतों के दर्द से राहत पाने के लिए आप एक्मेला ओलेरासिया के पौधे का अर्क निकाल कर उसे दांतों पर लगा सकते हैं। इससे दांतों का दर्द कम होता है और कुछ समय के लिए प्रभावित दांत सुन्न हो जाता है।
पत्तियों के पानी से गरारे करें
एक्मेला ओलेरासिया के सूखे पत्तों का इस्तेमाल आप गरारे के लिए कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप दो कप गर्म पानी में एक्मेला ओलेरासिया के सूखे पत्तों को डालकर पानी को उबाल लें। जब पानी आधा रह जाए तो इसे छानकर कप में डालें। इसके बाद आप इस पानी से गरारे कर सकते हैं।
तेल के साथ उपयोग करें
एक्मेला ओलेरासिया की पत्तियों के अर्क को आप लौंग के तेल में मिलाकर दांतों पर लगाएं इससे दांतों का दर्द कम होता है। साथ ही, दांतों के पास मसूड़ों की सूजन को भी कम करने में मदद मिलती है।
दांतों के दर्द को कम करने के लिए आप एक्मेला ओलेरासिया का उपयोग कर सकते हैं। इस औषधि का उपयोग करने से पहले आप डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। कई बार दांतों में सड़न और दांत इतना खराब हो जाता है कि उसे निकलवाने का जरूरत होती है। ऐसे में आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही किसी भी औषधि का इस्तेमाल करना चाहिए।




.jpg)



.jpeg)
Leave A Comment