सर्दियों में बालों में लगाएं ये 3 होममेड जेल, बनेंगे खूबसूरत
सर्दियों में मौसम में ठंडी हवाओं के कारण बाल ड्राई और डैमेज हो जाते हैं। इतना ही नहीं, ठंड में सर्द हवाएं बालों को काफी कमजोर बना देती हैं, जिसकी वजह से वह टूटने और गिरने लगते हैं। बालों का गिरना, ड्राई और डैमेज नजर आना हमारी पर्सनैलिटी पर गहरा प्रभाव डालता है। इस बार सर्दियों में मौसम में अगर आप इन परेशानियों से जूझ रहे हैं तो आप घर पर ही कुछ आसान और नैचुरल होममेड जेल बनाकर बालों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। आइए जानते हैं इन होममेड जेल की रेसिपी और लगाने के तरीकों के बारे में।
1. अलसी के बीजों का जेल-
अलसी के बीजों के पोषण देकर फ्रीकिनेस को दूर करने में मदद करता है। जिन लोगों के बाल घुंघराले हैं, उनके लिए अलसी के बीजों का जेल सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। यह जेल सर्दियों में होने वाले डैंड्रफ और खुजली की समस्या को भी दूर करता है।
- अलसी के बीजों का जेल बनाने के लिए सबसे पहले एक कप पानी में 2 बड़े चम्मच अलसी के बीज डालें।
- पानी और अलसी के बीजों के मिश्रण को धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक उबालें।
- जब यह गाढ़ा जेल जैसा बन जाए, तो इसे छानकर एक छोटे बाउल में निकाल लें।
- अलसी के जेल को ठंडा होने के बाद इसे बालों पर लगाएं और 20-30 मिनट के बाद धो लें।
2. खीरे और एलोवेरा का जेल
सर्दियों में बालों की खुजली, रूसी और ड्राइनेस को दूर करने में खीरे और एलोवेरा का जेल बहुत फायदेमंद होता है। खीरे और एलोवेरा जेल स्कैल्प को पोषण देता है, जिससे बाल मुलायम और शाइनी बनते हैं।
- खीरे और एलोवेरा का जेल बनाने के लिए आधा खीरा छीलकर उसका पेस्ट बना लें।
- ध्यान रहे कि खीरे का जूस नहीं निकलना है, उसका पेस्ट तैयार करना है।
- खीरे के जेल में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट को तैयार कर लें।
- खीरे और एलोवेरा जेल को स्कैल्प से लेकर बालों के सिर पर लगाएं और 30 मिनट तक छोड़ें दें।
- जब जेल अच्छे से सूख जाए, तो बालों को नॉर्मल पानी और शैंपू से धोकर साफ कर लें।
3. एलोवेरा जेल
सर्दियों में अगर आप विभिन्न प्रकार के झंझट और दो चीजों को आपस में मिक्स करने से बचना चाहते हैं, तो बालों में एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। एलोवेरा जेल में मौजूद विटामिन ए, बी, सी, ई, फॉलिक एसिड, कोलीन, बी1, बी2, बी3, और बी6 पाया जाता है, जो न केवल स्कैल्प को हाइड्रेट करता है, बल्कि बालों को मुलायम बनाता है।
- इस जेल को बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती लें और इसे काटकर अंदर से जेल निकाल लें।
- इस जेल को मिक्सर में ब्लेंड करें ताकि अच्छा सा एक पेस्ट तैयार हो जाए।
- एलोवेरा के जेल को स्कैल्प और बालों में आधा घंटा लगाकर रखें। बाद में इस जेल को नॉर्मल शैंपू से धो लें।
- सप्ताह में 1 से 2 बार बालों में एलोवेरा जेल लगाने से बालों का झड़ना कम होता है और उनकी लंबाई भी बढ़ती है।
इस बार सर्दियों के मौसम में घर पर बनाए जाने वाले इन जेल का इस्तेमाल करने से न सिर्फ आपके बालों की खूबसूरती बढ़ेगी बल्कि आपको केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स से भी छुटकारा मिलेगा।
Leave A Comment