चावल के पानी से चेहरा कैसे धोएं? जानें 5 तरीके
चावल का पानी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। चावल का पानी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है। अगर आप रोजाना इस पानी से चेहरा धोएंगे, तो इससे स्किन हाइड्रेटेड बनती है। चावल का पानी त्वचा की रंगत को सुधारता है। चावल का पानी उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करता है। चावल के पानी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा के दाग-धब्बों को मिटाते हैं और स्किन को हेल्दी बनाए रखते हैं। चावल का पानी त्वचा की रेडनेस को भी कम करता है। इस पानी से चेहरा धोने से सनबर्न की समस्या दूर होती है। अगर आप चावल के पानी से चेहरा धोएंगे, तो इससे टैनिंग से भी राहत मिलती है। इसलिए आप भी चावल के पानी से चेहरा धो सकते हैं। आप चावल के पानी से कई तरीकों से मुंह धो सकते हैं। आइए, जानते हैं चावल के पानी से चेहरा कैसे धोएं ?
1. चावल का पानी और गुलाब जल
आप चावल के पानी में गुलाब जल मिक्स करके चेहरा धो सकते हैं। आप एक कटोरी में चावल का पानी और गुलाब जल मिक्स करें। अब इसे कॉटन बॉल या स्प्रे बोतल की मदद से चेहरे पर अप्लाई करें। आधे घंटे बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। चावल का पानी त्वचा के दाग-धब्बों को मिटाता है। वहीं, गुलाब जल त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस रखता है। साथ ही, स्किन को हाइड्रेटेड और मॉइश्चराइज्ड भी रखता है। आप रोज सुबह चावल के पानी और गुलाब जल से मुंह धो सकते हैं।
2. चावल का पानी और एलोवेरा
आप चावल के पानी में एलोवेरा मिलाकर भी मुंह धो सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें चावल का पानी मिक्स करें और फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें। इसके लिए आपको हमेशा फ्रेश एलोवेरा जेल ही लेना चाहिए। फ्रेश एलोवेरा जेल स्किन के लिए फायदेमंद होता है। एलोवेरा जेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को नमी प्रदान करते हैं। आप चावल के पानी और एलोवेरा के मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ सकते हैं। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो सकते हैं।
3. चावल का पानी और ग्लिसरीन
चावल का पानी और ग्लिसरीन को मिक्स करके भी चेहरा पर लगाया जा सकता है। आप चावल के पानी में ग्लिसरीन मिलाकर चेहरा धो सकते हैं। इसके लिए आप एक बाउल में चावल का पानी लें और इसमें ग्लिसरीन मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें। लेकिन, अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने से बचें। इससे आपकी स्किन पर रैशेज या खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
4. चावल का पानी और चंदन पाउडर
आप चावल के पानी में चंदन पाउडर मिक्स करके भी चेहरा धो सकते हैं। चंदन पाउडर त्वचा को ठंडक पहुंचाता है। यह त्वचा की जलन और खुजली को शांत करने में मदद करता है। आप चावल के पानी में 2 चम्मच चंदन पाउडर मिक्स करें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। आधे घंटे बाद त्वचा को पानी से साफ कर लें। बेहतर रिजल्ट के लिए कुछ दिनों तक रोजाना इस पेस्ट से चेहरे की क्लींजिंग करें। इससे आपको काफी फर्क देखने को मिलेगा।
5. चावल का पानी और मुल्तानी मिट्टी
चावल के पानी में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर भी चेहरा धोया जा सकता है। यह ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और इसमें चावल का पानी मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। 10-15 मिनट बाद इस पेस्ट को नॉर्मल पानी से धो लें। इससे भी आपकी स्किन अच्छी तरह से साफ हो जाएगी। चावल का पानी त्वचा की गहराई से सफाई करने में सहायक होता है।
Leave A Comment