दाल या बीन्स : सेहत के लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद?
दालें हमारे खाने का पारंपरिक हिस्सा हैं और मूंग, मसूर, तुअर, उड़द और चना दाल जैसे कई प्रकारों का सेवन किया जाता है। वहीं, बीन्स जैसे राजमा, छोले, लोबिया और सोयाबीन भी पसंद किए जाते हैं और हाई-प्रोटीन फूड्स में गिने जाते हैं। दोनों में ही फाइबर, विटामिन और मिनरल्स मौजूद होते हैं, लेकिन इनका स्वास्थ्य पर प्रभाव अलग-अलग होते हैं। इसलिए, यह समझना जरूरी है कि दाल और बीन्स में से कौन-सा विकल्प आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा। आइए, जानते हैं इनके बीच का अंतर और सेहत के लिए क्या बेहतर है।
दाल या बीन्स में से किसमें ज्यादा पोषक तत्व होते हैं?-
दालों और बीन्स दोनों में प्रोटीन, फाइबर और विटामिन्स होते हैं, लेकिन बीन्स में ज्यादा फाइबर और प्रोटीन होता है। वहीं, दालें हल्की होती हैं और जल्दी पच जाती हैं। बीन्स में आयरन और मैग्नीशियम की मात्रा ज्यादा पाई जाती है, जबकि दालों में फोलेट और जिंक की मात्रा ज्यादा होती है।
दाल या बीन्स में से पाचन के लिहाज से क्या बेहतर है?
बीन्स में कैल्शियम और मैग्नीशियम की मात्रा ज्यादा होती है, जो हड्डियों को मजबूत बनाती है। दूसरी ओर, दालों में फोलेट और फास्फोरस पाया जाता है, जो हड्डियों और मांसपेशियों के विकास में मदद करता है। अगर आप हल्का और जल्दी पचने वाला खाना चाहते हैं, तो दालें बेहतर विकल्प हैं क्योंकि ये पेट पर ज्यादा भार नहीं डालतीं। बीन्स में हाई फाइबर होता है, जिससे पेट देर तक भरा रहता है, लेकिन कुछ लोगों को गैस और ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है।
दाल या बीन्स में से वेट लॉस के लिए क्या बेहतर है?-
-जो लोग वेट लॉस (Weight Loss) करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके लिए दालें ज्यादा फायदेमंद हो सकती हैं क्योंकि इनमें कैलोरीज कम होती हैं और ये जल्दी पचती हैं। बीन्स भी वजन घटाने में मदद कर सकती हैं, लेकिन ज्यादा मात्रा में खाने से पेट फूल सकता है।
दाल या बीन्स में से हार्ट के लिए क्या ज्यादा फायदेमंद है?
दाल और बीन्स दोनों ही कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करते हैं। लेकिन बीन्स में ज्यादा फाइबर होने के कारण यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में ज्यादा असरदार होती हैं और हृदय रोगों (Heart Diseases) के जोखिम को कम करती हैं। जो लोग शाकाहारी हैं और प्रोटीन का अच्छा स्रोत चाहते हैं, उनके लिए बीन्स ज्यादा फायदेमंद होती हैं क्योंकि इनमें ज्यादा मात्रा में प्रोटीन होता है।हालांकि, दालें भी प्रोटीन देती हैं, खासकर जब इन्हें चावल के साथ खाया जाए, जिससे संपूर्ण अमीनो एसिड प्रोफाइल मिलती है।
दाल vs बीन्स: दोनों में से क्या है बेहतर?
दाल और बीन्स दोनों ही सेहत के लिए फायदेमंद हैं। अगर आपको हल्का, जल्दी पचने वाला और कम कैलोरीज वाला खाना चाहिए, तो दालें बेहतर हैं। अगर आपको ज्यादा फाइबर और प्रोटीन चाहिए, तो बीन्स अच्छा विकल्प है। अपनी सेहत और जरूरत के हिसाब से इन्हें बैलेंस करके डाइट में शामिल करें।
Leave A Comment