आंखों के नीचे से काले घेरे हटाने के लिए क्या करें?
पहले तो लोग सिर्फ टीवी देखा करते थे,वो भी दूर से। लेकिन आज हर किसी के पास फोन है, जिसमें सभी दिनभर घुसे रहते हैं। साथ ही कॉलेज की पढ़ाई और ऑफिस का काम भी लैपटॉप में होने लगा है। यह सभी आदतें हमारी आंखों को तो कमजोर कर रही रही है, साथ ही डार्क सर्कल्स की समस्या को भी बढ़ रही है। ऐसे में हर कोई परेशान रहता है कि आंखों के नीचे दिखने वाले इन काले घेरों को ठीक कैसे करें? आपकी परेशानी कम करने के लिए आज हम आपको इस लेख में 5 ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जो डार्क सर्कल्स की काफी हद तक हल्का करने में मदद करेंगे।
पहला नुस्खा है आलू और शहद का
आलू में ब्लिचिंग गुण होते हैं तो आंखों के नीचे जमे काले घेरों को हल्का करने में मदद करते हैं। वहीं शहद में मौदूज एंटीऑक्सीडेंट्स और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को ड्राई होने से बचाते हैं। इन दोनों का एक साथ इस्तेमाल आपको बेहतर रिजल्ट देगा। आपको बस एक चम्मच आलू के रस में आधा चम्मच शहद मिलाकर अपनी आंखों के नीचे लगाना है। इसे 10-15 मिनट तक रखने के बाद पोछ दें ।
खीरे का रस
खीरा आंखों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। दरअसल आपका कम पानी पीना डार्क सर्कल्स का कारण बन सकता है। इसके इस्तेमाल करने के लिए आपको चाहिए 4-5 चम्मच खीरे का रस और 2 कॉटन पैड। कॉटन पैड को आप खीरे के रस में भिगोकर अपनी आंखों पर रख दें। इससे आपकी आंखों को आराम भी मिलेगा और डार्क सर्कल्स भी कम होंगे।
हल्दी बेसन का पेस्ट
जिस तरह हेल्दी-बेसन का पेस्ट हमारे चेहरे से एक्ने-पिंपल्स के निशान को हल्का करने में फायदेमंद होता है। उसी तरह यह काले घेरों के लिए भी फायदेमंद होता है। आपको बस करना यह है कि सिर्फ आधा चम्मच बेसन लेना है और उसमें 1/4 चम्मच हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स करनी है। इस पेस्ट को आप अपनी आंखों के आसपास काले घेरों पर लगाएं और 10 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
अगर आप हाइड्रेटिंग गुण वाले एलोवेरा जेल का अपनी आंखों पर लगाकर उससे मालिश करते हैं तो यह डार्क सर्कल्स को हल्का करने में फायदेमंद साबित हो सकता है। आपको बस जरूरत अनुसार एलोवेरा जेल लेना है और उसे आंखों पर लगाकर हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन में मालिश करनी है। आप यह तरीका रात को सोने से पहले और सुबह उठकर भी आजमा सकते हैं।
टमाटर का इस्तेमाल
अगर आप आलू का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो फिर टमाटर का उपयोग कर सकते हैं। इसमें विटामिन सी, ब्लिचिंग प्रॉपर्टी और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो त्वचा के जेंटली एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। आप टमाटर के पल्प में थोड़ा सा शहद या गुलाब जल मिलाकर अपनी आंखों पर लगा सकते हैं।
(यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी और सलाह देता है। यह किसी भी तरह से चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इसलिए अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें।)



.jpg)




.jpeg)
Leave A Comment