ब्रेकिंग न्यूज़

  हवा को शुद्ध करने वाले ये 10 पौधे अपने घर में जरूर लगाएं.. मिलेंगे ये फायदे....
 इंडोर प्लांट लगाने के क्या फायदे हैं? इंडोर प्लांट न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाते हैं बल्कि ये हवा को शुद्ध करके हमें कई बीमारियों से बचा सकते हैं। आजकल घर छोटे होते जा रहे हैं जहां रौशनी आसानी से नहीं पहुंचती पर कुछ इंडोर प्लांट ऐसे भी हैं जिन्हें ज्यादा रौशनी की जरूरत नहीं होती। ऐसे प्लांट को आप अपने कमरे में लगा सकते हैं। इंडोर प्लांट से थकान भी कम होती है और स्ट्रेस घटता है। अगर आपका घर ऐसी जगह है जहां प्रदूषण ज्यादा रहता है तो आपको इंडोर प्लांट लगाने चाहिए। ये हवा से जहरीले तत्वों को फिल्टर कर देते हैं।  हम आपको ऐसे ही 10 पौधों के बारे में बताने जा रहे ह जिन्हें आप अपने कमरे या घर में लगा सकते हैं।  
 1. बैम्बू पॉम  
 अगर आपके घर में धूप नहीं रहती या आप फ्लैट में रहते हैं जहां धूप नहीं आती तो आप बैम्बू पॉम को घर में लगा सकते हैं। हवा में ट्राइकलोरेथिलीन और बेंजीन जैसे हानिकारक तत्व पाए जाते हैं जिन्हेंं फिल्मटर करने के लिए  ये पौधा काम आएगा। ये हानिकारक तत्व फर्नीचर से निकलतेे हैं जिन्हेेंं साफ करना जरूरी है इसलिए आप इस पौधे को फर्नीचर के आसपास रख सकते हैं। 
 2. स्नेक प्लांट  
 स्नेक प्लांट  घर में हवा को शुद्ध करने में मदद करता है। अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं और पौधों की चिंता है तो इस पौधे के साथ आपको ये चिंता नहीं सताएगी क्योंकि स्नेक प्लांट को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती। ये कई दिनों तक बिना पानी के जिंदा रह सकता है।
 3.  ग्रीन स्पाइडर प्लांट  
ग्रीन स्पाइडर प्लांट भी एक इंडोर प्लांट है जिससे हवा शुद्ध होती है। इसे गर्मी के मौसम में आप कमरे में रख सकते हैं। इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। इसको ग्रीन स्पाइड इसलिए बोला जाता है क्योंकि इसके पत्तों का आकार मकड़ी के जाल की तरह होता है।
 4 वीपिंंग फिंग  
 इस प्लांट में सुंदर सफेद रंग के फूल निकलते हैं। ये पौधा लंबे समय तक चलता है। इसके साथ ही अगर आपके कमरे में धूल के कण हैं तो इन्हें ये हवा से बाहर निकालने में मदद करता है। धूल से बहुत लोगों को एलर्जी होती है ऐसे में ये पौधा काम का है। ये धूल के कण एब्सॉर्ब कर लेता है और हवा को साफ बनाता है। इस पेड़ की पत्तियां झड़ती हैं इसलिए इसे ज्यादा  हिलाना नहीं चाहिए। .
 5.  वार्नक ड्रैकेना  
अगर आप वार्नक ड्रैकेना   प्लांट को कमरे में रखेंगे तो ये प्रदूषित हवा से आपकी रक्षा करेगा। आप किसी ऐसे इलाके में रहते हैं जहां गाडिय़ों का प्रदूषण बहुत ज्यादा है तो आपको ये प्लांट घर में लगवाना चाहिए। इस पौधे को धूप की जरूरत नहीं होती इसलिए इसे बेस्ट इंडोर प्लांट माना जाता है। 
 6.  आर्किड प्लांट 
 आर्किड प्लांट अपने सुंदर फूलों से कमरे को खास तो बनाता ही है साथ ही इसका पौधा कमरे में रखने से ये हवा को साफ करता है। हवा में जाइलिन और टोल्यून नाम के दो कंपाउंड पाए जाते हैं जो हमारी सेहत के लिए अच्छे नहीं माने जाते। अगर आप आर्किड का पौधा कमरे में रखें तो ये हवा से इन दोनों कंपाउंड को फिल्टर कर देगा और आप साफ हवा में सांस ले पाएंगे।
 7.  अंग्रेजी आइवी 
अंग्रेजी आइवी को घर में लगाने से हवा में मौजूद छोटे बैक्टिेरिया खत्म होते हैं। ये बैक्टिेरिया बॉथरूम में टॉवल, ब्रश या टॉयलेट सीट पर पाए जाते हैं जिनसे कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। इनसे बचने के लिए आप इस पौधे को बॉथरूम के पास लगाएं। ब्रिटिश की जर्नल लैंसेट में छपे एक शोध के मुताबिक घर में उगाए गए पौधों से स्ट्रेस कम होता है। 
 8.  पीस लिली 
स्पेस ऑर्गेनाइजेशन नासा के शोध के मुताबिक  पीस लिली प्लांट ट्राइकलोरेथिलीन और बेंजीन से हवा को मुक्त करता है। जिन लोगों को अस्थमा है या जिन्हें सांस की तकलीफ है उन्हें खासतौर पर ये पौधा घर में लगाना चाहिए। ये पौधा कम रौशनी में भी जिंदा रह सकता है। आप कैमिकल युक्त एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करने के बजाय इस पौधे का इस्तेमाल करें। इसकी खुशबू आपका मूड बदल देगी। 
 9.  ऐरेका पॉम प्लांट  
ऐरेका प्लांट को घर में लगाएंगे तो ये हवा से जाइलिन और टोल्यून जैसे कंपाउंड को फिल्टर कर देगा। इस पौधे का कद 5 फीट तक बढ़ता है। ये प्लांट कम पानी में भी जिंदा रह सकता है। अगर आप कोई इंडोर प्लांट ढूंढ रहें तो इसे चुन सकते हैं। शोध के मुताबिक जिन कमरों में पौधा लगा होता है वहां बीमारी की आशंका 60 प्रतिशत तक कम हो जाती है। ये मेंटल और फिजीकल हेल्थ दोनों के लिए फायदेमंद है।
 10.  तुलसी का पौधा  
तुलसी के फायदे तो आप सब जानते हैं। तुलसी का पौधा हवा से कार्बन डाइऑक्साइड को फिल्टर करता है। तुलसी के पौधे के कई औषधीय फायदे भी हैं। हवा की गुणवत्ता ठीक करने के लिए आप तुलसी का पौधा कमरे में लगाएं। आपको इसे नियमित रूप से पानी देने की जरूरत है और इसे धूप वाली खिड़की पर रखें।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english