चेहरे के पिंपल और दाग-धब्बे कुछ ही दिनों में गायब कर देंगे पुदीना के पत्ते
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं पुदीना का मास्क. जो आपकी त्वचा (skin) और चेहरे (face) का खास ख्याल रखेगा. इसके उपयोग से आप पिंपल्स और चेहरे के दाग धब्बे (Pimples and facial spots) हटा सकती हैं. आम तौर पर पुदीने (mint) उपयोग गर्मियों में शिंकजी से लेकर चटनी तक में किया जाता है. इससे शरीर को कई लाभ मिलते हैं, लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि यह सेहत से साथ त्वचा के लिए भी लाभकारी है.
स्किन के लिए क्यों खास है पुदीना
स्किन एक्सपर्ट्स की मानें तो पुदीने (mint) के पत्ते में विटामिन ए और सी की भरपूर मात्रा होती है, जो त्वचा में निखार लाने के साथ- साथ पिंपल्स और मुंहासों को भी ठीक करने में मदद करता है. इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा में हार्मफुल बैक्टीरिया को पनपे से रोकते हैं. इसमें सेलेसिक एसिड होता है, जो मुंहासों को ठीक करता है.
पुदीना, त्वचा को हाइड्रेटेड और रिफ्रेश रखने में मदद करता है. इस खबर में हम आपको पुदीना के पत्तों से तैयार तीन मास्क के बारे में बता रहे हैं. नीचे जानिए पुदीने के पत्ते का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.
1. डल स्किन के लिए
सामग्री- 10 पुदीने के पत्ते लें. इसके साथ ही एक चम्मच पपीते का गूदा और चुटकी भर हल्दी ले लें.
बनाने का तरीका
ग्लोइंग फेस मास्क बनाने के लिए पपीते के गूदे को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें.
इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने के बाद सर्कुलकृर मोशन में लगाएं.
करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में पानी से धो लें.
2. मुहांसों से पाएं छुटकारा
सामग्री-10 पुदीने के पत्ते और एक चम्मच एलोवेरा जेल ले लें.
बनाने की विधि-
सबसे पहले पुदीने के पत्ते को अच्छे से धो लें और मिश्रण तैयार कर लें.
इस मिश्रण में एलोवेरा जेल मिलाएं.
इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें.
इस पेस्ट को लगाने से चेहरे पर लगाने के 20 मिनट बाद पानी से धो लें.
3. डीप क्लींजिंग के लिए
सामग्री-10 पुदीने के पत्ते लें. इसके अलावा एक चम्मच दही और आधा चम्मच ऑलिव ऑयल ले लें.
बनाने की विधि
इन सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें.
मिश्रण को करीब 5 मिनट तक मिलाएं
अब इसे चेहरे पर लगाएं
करीब 20 मिनट बाद पानी से धो लें.
इसके बाद त्वचा में मॉश्चराइजर लगाएं.
-
Leave A Comment