ब्रेकिंग न्यूज़

 सैनिटाइजर खरीदने से पहले जांच लें ये बात...
..कोरोना वायरस महामारी के आने के बाद से हैंड सैनिटाइजर्स का महत्व बढ़ गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित दुनियाभर के हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि 60 प्रतिशत एल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइजर के प्रयोग से वायरस को मारा जा सकता है और कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। यही कारण है कि अचानक से मार्केट में हैंड सैनिटाइजर्स के हजारों नए ब्रांड आ गए हैं। इसमें कई शिकायतें भी आ रही हैं।    दरअसल कुछ कंपनियां हैंड सैनिटाइजर्स में एल्कोहल के नाम पर एल्कोहल का ऐसा रूप मिला रही हैं, जो खतरनाक होता है और जानलेवा भी हो सकता है। यही कारण है कि  U.S. Food and Drug Administration (FDA) ने ऐसे हैंड सैनिटाइजर्स के इस्तेमाल के खिलाफ चेतावनी जारी की है। फिलहाल एफडीए ने मैक्सिको में बने 9 हैंड सैनिटाइजर्स के ब्रांड्स को मेथनॉल के प्रयोग के लिए चेतावनी भेजी है।
 आप भी हैंड सैनिटाइजर्स को लेकर सचेत हो जाएं और इन्हें खरीदने से पहले इसके पीछे यह जरूर पढ़ लें कि इसमें किस तरह के एल्कोहल का किस मात्रा में प्रयोग किया गया है।
 क्यों खतरनाक हैं मेथनॉल वाले हैंड सैनिटाइजर्स?
  मेथनॉल एल्कोहल का एक ऐसा रूप है, जो बहुत ज्यादा जहरीला होता है। इसका इस्तेमाल आमतौर पर रेसिंग गाडिय़ों के ईंधन में और एंटीफ्रीज के तौर पर किया जाता है। एफडीए ने बताया है कि मेथनॉल इतना खतरनाक हो सकता है कि इसे त्वचा पर लगाने से ये सीधे त्वचा के भीतर चला जाता है और गंभीर मामलों में ये जानलेवा भी हो सकता है। हाथ पर इस सैनिटाइजर को लगाने से जहरीला प्रभाव फैल सकता है। ऐसे एल्कोहल को सूंघना भी खतरनाक हो सकता है।
 कितना खतरनाक हो सकता है मेथनॉल वाला हैंड सैनिटाइजर?
एफडीए ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मेथनॉल वाले हैंड सैनिटाइजर्स के प्रयोग से ये समस्याएं या खतरे हो सकते हैं।
 चक्कर आना
उल्टी आना
सिर दर्द होना
आंखों से धुंधला दिखाई देना
हमेशा के लिए अंधापन
शरीर में कंपकंपी
कोमा में भी जा सकता है व्यक्ति
नर्वस सिस्टम परमानेंट डैमेज हो सकता है
व्यक्ति की मौत हो सकती है
 कौन से हैंड सैनिटाइजर्स हैं इस्तेमाल के लिए सुरक्षित?
विश्व स्वास्थ्य संगठन  ने एक प्रश्न के जवाब में बताया है कि अभी तक प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर एथेनॉल  और आइसोप्रोपेनॉल  - सिर्फ यही हो एल्कोहल ऐसे हैं, जो हैंड सैनिटाइजर के लिहाज से सुरक्षित हैं। इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन  यह भी कहता है कि सभी तरह के एल्कोहल ज्वलनशील होते हैं, यानी इनमें तुरंत आग पकड़ती है। इसलिए हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करने वाले व्यक्ति को सैनिटाइजर के प्रयोग के तुरंत बाद आग से दूर रहना चाहिए। खासकर ऐसे लोग जो धूम्रपान   करते हैं, वो सैनिटाइजर्स के प्रयोग को लेकर जरूर सावधानी बरतें, वर्ना आग का खतरा रहता है।
 फर्जी दावों वाले सैनिटाइजर्स से रहें सावधान
एफडीए की रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि हैंड सैनिटाइजर्स मौजूदा वक्त की जरूरत हैं। इसलिए कुछ लोग फर्जी दावे करके अपने प्रोडक्ट को बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई सैनिटाइजर ऐसा दावा करता है कि उसका प्रोडक्ट इस्तेमाल के बाद 24 घंटे तक सुरक्षा देगा, तो ये दावा पूरी तरह निराधार है। फिलहाल हैंड सैनिटाइजर्स सिर्फ तत्काल प्रयोग करने पर ही कारगर पाया गया है।
 अगर आपके आसपास भी ऐसा फर्जी दावे वाले प्रोडक्ट्स बिक रहे हैं या आप ऐसे हैंड सैनिटाइजर्स पाते हैं, जिनमें मेथनॉल का प्रयोग है, तो इसकी सूचना तत्काल 1800-11-4000 या 1800-11-4424  टोल फ्री नंबर पर दें।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english