डरबन क्षेत्र में भीषण बाढ़ से 45 लोगों की मौत
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के डरबन क्षेत्र में बारिश और बाढ़ से कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है और क्वाज़ुलु-नताल प्रांत में बंदरगाह, प्रमुख राजमार्गों तथा आसपास के इलाकों को नुकसान पहुंचा है। दक्षिण अफ्रीका की सेना को मंगलवार को डरबन और आसपास के ईथेक्विनी महानगरीय क्षेत्र में बचाव कार्यों में सहायता के लिए तैनात किया गया। अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोग पानी में बह गए हैं। डरबन बंदरगाह उप-सहारा अफ्रीका में सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त पत्तन टर्मिनल है जो बाढ़ के पानी से भर गया है जिससे कंटेनर बह गए। अधिकारी बेघर हुए लोगों को आश्रय केंद्रों में ठहरा रहे हैं और चरमराई विद्युत प्रणाली को दुरुस्त करने में कर्मचारी लगे हैं। आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता रॉबर्ट मैकेंजी ने मंगलवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि आपातकालीन सेवाएं कई दिन से अपने घरों में फंसे लोगों की मदद में लगी हैं, हालांकि अब मदद मांगने के लिए आने वाली कॉल की संख्या कम हो गई है।










Leave A Comment