अपार्टमेंट में तीन लोग मृत मिले, शरीर पर गोलियों के निशान : पुलिस
इंडियानापोलिस (अमेरिका) .अमेरिका के इंडियानापोलिस स्थित एक अपार्टमेंट से शुक्रवार को तीन लोगों के शव मिले हैं। तीनों मृतकों के शरीर पर गोलियों के निशान हैं। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। इंडियानापोलिस महानगर पुलिस विभाग की अधिकारी सैमोन बरिस ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलने पर शहर के उत्तर-पश्चिम में स्थित ओक्स ऑफ ईगल क्रीक अपार्टमेंट पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने तीन वयस्कों को मृत पाया। उन्होंने बताया कि आम जनता को कोई खतरा नहीं है और पुलिस किसी संदिग्ध की तलाश नहीं कर रही है। पुलिस ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जांचकर्ताओं का मानना है कि यह संभवत: हत्या के बाद आत्महत्या करने का मामला है। बरिस के मुताबिक, जांचकर्ता मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और चश्मदीदों से बात कर रहे हैं।
Leave A Comment