नेपाल के मनांग जिले में लापता भारतीय पिता-पुत्री के शव बरामद
काठमांडू। नेपाल में पर्यटक के रूप में आए और पिछले महीने से लापता एक भारतीय व्यक्ति और उसकी बेटी के शव रविवार को एक मठ के पास पहाड़ी इलाके से बरामद किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के उप प्रवक्ता शैलेंद्र थापा ने बताया कि एपीएफ ने मनांग जिले के दिसयांग स्थित मालेरिपा मठ के पास से 52 वर्षीय जिग्नेस कुमार लल्लूभाई पटेल और उनकी 17 वर्षीय बेटी के शव बरामद किए। दोनों 20 अक्टूबर को दिसयांग स्थित ग्यालसेन होटल से कर्मचारियों को यह बताकर निकले थे कि वे मालेरिपा मठ जा रहे हैं। जब वे वापस नहीं लौटे, तो होटल के कर्मचारियों ने मनांग स्थित नेपाल पर्वतीय बचाव प्रशिक्षण स्कूल को सूचित किया और उन्हें ढूंढने में सहायता मांगी। प्रशिक्षण स्कूल द्वारा किए गए शुरुआती तलाशी अभियान से कोई नतीजा नहीं निकलने पर, डीएसपी हीरा बहादुर के नेतृत्व में एक प्रशिक्षित पर्वतीय बचाव दल को आवश्यक उपकरणों के साथ भेजा गया। टीम को मठ से लगभग 100 मीटर ऊपर बर्फ के नीचे दबे शव मिले। पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि पर्यटक मठ में घूमने आए थे और फिर बेहतर दृश्य देखने के लिए पहाड़ी पर गए और दुर्घटना का शिकार हो गए।





.jpg)




Leave A Comment