चाकू से हमले में एक की मौत, चार घायल
एम्सटर्डम। एम्सटर्डम में शुक्रवार देर रात चाकू से हमले की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल के पास से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि चार पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और उनकी स्थिति का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। वहीं इस हमले के पीछे की मंशा के बारे में पुलिस ने कुछ नहीं कहा है। एम्सटर्डम पुलिस की प्रवक्ता मारीज्के स्टॉर ने बताया, हमने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि असल में क्या हुआ था और क्यों हुआ। चाकू से हमले की यह घटना उस इलाके में हुई है जहां कई बार और रेस्त्रां हैं लेकिन कोरोना वायरस से संबंधित प्रतिबंधों की वजह से घटना के समय ये सभी बंद थे। इस संबंध में अन्य ब्योरों की प्रतीक्षा की जा रही है।
-File photo



.jpg)


.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment