सी.पी. राधाकृष्णन बने देश के उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति मुर्मु ने दिलाई शपथ
नई दिल्ली। चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सी.पी. राधाकृष्णन को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत तमाम नेता रहे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सहित मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद थे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू एवं एनडीए के घटक दलों के नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी समारोह में मौजूद थे।सी.पी. राधाकृष्णन ने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को हराकर जीत हासिल की। उन्हें चुनाव में 452 वोट मिले। उन्होंने गुरुवार को महाराष्ट्र के गवर्नर के पद से इस्तीफा दे दिया था।
राज्यसभा के पदेन सभापति भी होते हैं भारत के उपराष्ट्रपति
उल्लेखनीय है कि भारत के उपराष्ट्रपति, राज्यसभा के पदेन सभापति भी होते हैं। अपने शपथ ग्रहण के साथ, राधाकृष्णन अपने कार्यकाल की शुरुआत स्थिरता लाने, पद की गरिमा बनाए रखने और राजनीतिक विभाजनों को पाटने के लिए एक सेतु के रूप में कार्य करने की आशा के साथ कर रहे हैं। यह अवसर उपराष्ट्रपति पद के लिए एक नए अध्याय का सूत्रपात करता है और आने वाले वर्षों में उनकी भूमिका के लिए मंच तैयार करता है।
Leave A Comment