योगी सरकार ने 2 लाख से अधिक दिहाड़ी मजदूरों, कुली, रिक्शा चालकों के खाते में डाले 1-1 हजार रुपए
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने निवास स्थान से शहरी क्षेत्रों में दैनिक रूप से काम कर अपना जीविकोपार्जन करने वाले विभिन्न श्रेणी के लाभार्थियों को सहायता राशि का अन्तरण किया। इस दौरान उन्होंने वाराणसी, लखनऊ, झांसी, कानपुर और गोरखपुर के लाभार्थियों से संवाद भी किया।
कार्यक्रम के दौरान 2 लाख 19 हजार 318 लाभार्थियों के खाते में 1-1 हजार रुपए अन्तरित किए गए। योजना के तहत अब तक 4 लाख 81 हजार 755 लाभार्थियों के खाते में धनराशि डाली जा चुकी है। इस योजना से पटरी दुकानदार, दिहाड़ी मजदूर, रेलवे के कुली, रिक्शा, आटो रिक्शा, ई-रिक्शा चालक, मण्डी में कार्यरत पल्लेदार, कैन्टोनमेंट क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूर लाभान्वित किए जा रहे हैं।
---
Leave A Comment