वित्त मंत्रालय ने कहा, पेंशन में कमी का कोई प्रस्ताव नहीं
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के पेंशनों में 20 प्रतिशत की कटौती की रपटों को खारिज करते हुए वित्त मंत्रालय ने रविवार को कहा कि वेतन और पेंशन में कोई कटौती नहीं की जाएगी।
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, ऐसी रिपोर्ट हैं कि केंद्र सरकार की पेंशनों में 20 प्रतिशत की कटौती की योजना बनाई जा रही है। यह खबर गलत है। पेंशन वितरण में कोई कटौती नहीं होगी।
मंत्रालय ने कहा, यह स्पष्ट किया जाता है कि सरकार के कैश मैनेजमेंट दिशानिर्देशों से वेतन और पेंशनों पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने भी मंत्रालय के ट्वीट को शेयर किया। इससे पहले दिन में, कुछ सोशल मीडिया यूजरों ने पेंशन में कटौती के संबंध में रिपोर्ट को ट्वीट करना शुरू कर दिया था। निर्मला ने मंत्रालय के ट्वीट पर कहा, स्पष्टीकरण देने के लिए धन्यवाद। पेंशनों में कोई कटौती नहीं होगी।

Leave A Comment