जम्मू कश्मीर में मकान ढहने से दो लोगों की मौत
जम्मू। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक निर्माणाधीन मकान ढहने से रविवार को दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दूरवर्ती धरमशाल गांव में देर रात करीब दो बजे मकान ढह गया जिससे एक कमरे में सो रहे दो लोग उसमें फंस गए।
उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों ने तत्काल बचाव अभियान चलाया।उन्होंने बताया कि मलबे में दबे मोहम्मद परवेज (30) और मंजूर हुसैन (28) को मृत पाया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शवों को बाहर निकाल लिया है।
Leave A Comment